Friday, Sep 29, 2023
-->
aap teachers cell to go on hunger strike plight of temporary professors in du

DU में अस्थायी प्रोफेसरों की ‘‘दुर्दशा'' पर AAP का शिक्षक प्रकोष्ठ करेगा भूख हड़ताल

  • Updated on 6/6/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) के शिक्षक प्रकोष्ठ एएडीटीए ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में अस्थायी प्रोफेसरों की ‘‘दुर्दशा'' के विरोध में आठ जून को भूख हड़ताल करने की घोषणा की। आप विधायक संजीव झा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने डीयू के कुलपति योगेश सिंह को निर्देश दिया था कि जब तक दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित कॉलेजों में शासी निकाय का गठन नहीं हो जाता तब तक कोई नियुक्ति नहीं की जाए।

संजीव झा ने कहा, ‘‘ लेकिन, शिक्षा मंत्री के निर्देश की अवहेलना कर मनमाने ढंग से नियुक्तियां की गई हैं। '' विधायक ने कुलपति पर जानबूझकर शासी निकाय के गठन में बाधा डालने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में अस्थायी शिक्षकों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पूरी तरह कार्यशील शासी निकाय के तत्काल गठन की मांग की और प्रशासन से तदर्थ शिक्षकों को हटाने की प्रक्रिया को रोकने और उन लोगों को तुरंत नियुक्त करने का आग्रह किया जो पहले ही अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। डीयू के अस्थायी सहायक प्रोफेसर समरवीर सिंह ने कथित तौर पर हाल ही में आत्महत्या कर ली थी।

संदेह है कि डीयू के एक कॉलेज में उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाए जाने के बाद उन्होंने अपनी जान दे दी थी। संजीव झा ने कहा, ‘‘ हमें उनकी मृत्यु को आत्महत्या के रूप में नहीं देखना चाहिए बल्कि इसे एक संस्थागत हत्या के रूप में देखना चाहिए जो कुलपति द्वारा शिक्षण संकाय के कल्याण की उपेक्षा के परिणामों को उजागर करता है। '' एकेडमिक फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट एंड दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (एएडीटीए) के राष्ट्रीय प्रभारी आदित्य नारायण मिश्रा ने आठ जून को दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में भूख हड़ताल करने के निर्णय की घोषणा की। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.