Sunday, Oct 01, 2023
-->
aap woman preeti sharma menon fir against pokershash kolkata prashant bhushan happy rkdsnt

AAP महिला नेता ने @pokershash के खिलाफ दर्ज कराई FIR, प्रशांत भूषण का मिला साथ

  • Updated on 5/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी की महिला नेता प्रीति शर्मा मेनन ने @pokershash नाम के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कोलकाता में एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर के लिए प्रीति ने जहां कोलकाता पुलिस का शुक्रिया किया है, वहीं भापजा आईटी सेल पर भी हमला बोला है। उधर, वरिष्ठ वकील व सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने आप नेता के इस कदम की तारीफ की है। 

बॉलीवुड फिल्ममेकर ने पूछा- केजरीवाल सरकार के पास कोई दो नम्बर का पैसा है क्या?

LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर को पद से मुक्त करने के दिए निर्देश

बता दें कि @pokershash ने अपने ट्वीट में प्रीति के खिलाफ बेहद अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसको लेकर सोशल मीडिया में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली। लोगों ने प्रीति मेनन को पुलिस में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ही पुलिस शिकायत कर दी। यह शिकायत पश्चिम बंगाल में हुई है।

अमित मालवीय बोले- ममता नहीं कर रही हैं प्रेस कांफ्रेंस, लोगों ने पूछा- PM का क्या?

एफआईआर दर्ज होने से आप महिला नेता बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं @pokershash के खिलाफ फौरन एफआईआर दर्ज करने के लिए कोलकाता पुलिस और चिटपुर स्टेशन के प्रभारी मिस्टर भौमिक की बेहद आभारी हूं। यह उन सभी महिलाओं की जीत हैं जो भाजपा आईटी सेल द्वारा अपशब्दों से प्रभावित हुईं हैं।'

सोनू निगम ने कभी अजान पर जताई थी आपत्ति, अब जावेद अख्तर ने शुरू की बहस

उधर, प्रशांत भूषण ने प्रीति के इस कदम की तारीफ करते हुए लिखा है, 'बहुत खूब, इस तरह के गलीबाजों, नफरती और फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उनके अपराधों के लिए सजा दिलाने का समय आ गया है। इस तरह के लोग कायर होते हैं। उनके हौसले तभी टूटेंगे जब उनको अहसास होगा कि वह बिना चार्ज के बच कर नहीं निकल सकते हैं।'

 

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- भारत में लॉकडाउन की जरुरत ही नहीं थी, Watch Exclusive Interview

खास बात यह है कि @pokershash के खिलाफ एफआईआर होने की खबरों से पहले ही यह अकाउंट भी ट्विटर से गायब हो गया है। साफ है कि यह अकाउंट चलाने वाला अब समझ गया है कि उसके खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होने जा रही है। 

महुआ मोइत्रा बोलीं- सुप्रीम कोर्ट घरों में शराब सप्लाई पर सुनवाई करेगी, लेकिन प्रवासी....

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.