Thursday, Mar 30, 2023
-->
aarogya setu source code nic coronavirus corona virus covid 19 niti aayog  sobhnt

सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप का सोर्स कोड किया पब्लिक, खामी बताने वाले को देंगे इनाम

  • Updated on 5/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस के नागरिकों को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया था। जिसके जरिए सरकार नागरिकों की कोरोना संबंधी जानकारी लेकर अन्य स्वस्थ नागिरिकों को जागरुक कर रही है। इसके अलावा कोरोना से जुड़ी जागरुकता के लिए सरकार इस ऐप के जरिए लोगों की सहायता कर रही है। जिसकी वजह से अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। सरकार इस ऐप को कोरोना की लड़ाई को हथियार बता रही है तो वही विपक्ष इसकी प्राइवेसी को लेकर सवाल कर रहा है।  

राहुल गांधी के 'Lockdown फेल' बयान पर रविशंकर प्रसाद का पटलवार, कहा- झूठ न फैलाएं

सोर्स कोड किया पब्लिक
जिसके जवाब में सरकार ने इस ऐप का सोर्स कोड पब्लिक कर दिया है। बता दें कुछ लोगों का कहना था कि इस ऐप के माध्यम से सरकार  जासूसी कर रही है। इसलिए वह इसके सोर्स कोड की मांग कर रहे थे। जिसे सरकार ने जारी कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने इस ऐप में खामियां बताने वालों को इनाम देने की भी बात की है ताकि इसमें सुधार किया जा सके।  

महाराष्ट्र वाले बयान पर राहुल ने की आदित्य ठाकरे से बात, बोले- कांग्रेस महाराष्ट्र सरकार के साथ

NIC ने तैयार किया ऐप
इस ऐप का सोर्स कोड नीती आयोग ने जारी किया है। सरकार ने अभी इसका एंड्रॉयड सोर्स कोड जारी किया है। सरकार का कहना है कि जल्दी ही iOS औफ kaiOS वर्जन भी इस ऐप का जारी कर दिया जाएगा। बता दें इस ऐप को डेवेलप NIC यानि नेशनल इनफॉरमेटिक्स सेंटर ने किया है। सरकार ने इस ऐप  में खामी बताने वाले को इनाम देने की भी बात कही है।  

इन बैंकों में बदल सकता है Account Number और IFSC Code, जानिए आप पर क्या होगा असर?

क्या होता है सोर्स कोड
ता दें सोर्स कोड वह ढाचा है। जिसे पढ़कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर आसानी से समझ सकते हैं कि यह ऐप किस कैसे काम करता है। सरकार का दावा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बडे़ ऐप का सोर्स कोड जारी किया गया हो मगर ऐसा नहीं हैं सिंगापुर में भी कोरोना का डाटा इक्टठा करने वाले ऐप का सोर्स कोड जारी किया गया था। 

 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.