Saturday, Jun 03, 2023
-->
aatish taseer top authors, including rushdie, ghosh, urged the government to reinstate oci card

रुश्दी, घोष समेत शीर्ष लेखकों ने सरकार से तासीर का OCI कार्ड बहाल करने का किया आग्रह

  • Updated on 11/15/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) और अमिताभ घोष (Amitav Ghosh) समेत 260 से अधिक जानीमानी हस्तियों ने पत्रकार आतिश तासीर (Aatish Taseer) को कथित तौर पर निशाना बनाये जाने पर गुरुवार को चिंता जताते हुए भारत सरकार से उनका प्रवासी भारतीय नागरिक (Overseas Indian Citizen) कार्ड बहाल करने की मांग की।

TIME के कवर पेज पर फिर मिली PM मोदी को जगह, बताया 'रिफॉर्मर'

तासीर ने की थी निंदात्मक लेखन 
स्वतंत्र भाषणों के मंच पेन अमेरिका द्वारा प्रकाशित पत्र में हस्ताक्षर करने वाले लोगों ने दावा किया कि भारत सरकार संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निंदात्मक लेखन के लिए तासीर के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है। पत्र में लिखा है।

विदेशी और भारतीय मूल दोनों तरह के लेखकों को देश आने से रोकना सार्वजनिक विमर्श को निरुत्साहित करता है, यह भारत की स्वतंत्र और खुली बहस की परंपराओं तथा विविधतापूर्ण विचारों के प्रति सम्मान के विपरीत है और मजबूत तथा जीवंत लोकतंत्र की विशेषता को कमजोर करता है।

ममता का ऐलान, पश्चिम बंगाल में पत्रकारों के लिए करेंगी सामाजिक सुरक्षा योजना शुरु

तासीर के बचाव में आए कई लोग
उन्होंने लिखा, यह एक पत्रकार के खिलाफ स्पष्ट प्रतिशोधात्मक कार्रवाई है जिसने एक राष्ट्रवादी और सत्तावादी होते प्रधानमंत्री के खिलाफ लिखा है। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में जॉन कोएटजी, अनिता देसाई, लुइस एर्डरिक, मिया फैरो, झुंपा लाहिड़ी, सुकेतु मेहता, पेरुमल मुरुगन, एडना ओब्रायन, ग्लोरिया स्टीनेम तथा मनिल सूरी आदि शामिल हैं।

WhatsApp कांड में नया खुलासा, प्रफुल्ल पटेल समेत 41 हस्तियों की हुई थी जासूसी

सरकार के आलोचकों ने का तासीर को  डिवाइडर इन चीफ के लिए बनाया गया निशाना 
गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह 38 वर्षीय ब्रिटिश लेखक के ओसीआई कार्ड को रद्द करते हुए कहा था कि उन्होंने यह तथ्य छिपाया कि उनके पिता पाकिस्तानी थे। आलोचकों ने सरकार की कार्रवाई का विरोध करते हुए दावा किया कि तासीर को उनके टाइम पत्रिका में प्रकाशित ‘डिवाइडर इन चीफ’ लेख के लिए निशाना बनाया जा रहा है। तासीर का पालन-पोषण उनकी मां और भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह ने किया। उनके पिता सलमान तासीर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर थे। उनकी 2011 में हत्या कर दी गयी थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.