Saturday, Jun 10, 2023
-->
abhishek-bachchan-birthday-wishes-to-his-mother-jaya-bachchan-in-this-style

अभिषेक बच्चन ने मां जया को कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

  • Updated on 4/9/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपने दौर की जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन आज अपनी 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर अभिनेत्री को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। बॉलीवुड और सियासी हस्तियां ही नहीं, उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। 

मुंबई एयरपोर्ट पर दो दिनों के लिए 6-6 घंटे प्रभावित रहेंगी फ्लाइट्स

जया बच्चन को उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपने अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। खास बात यह है कि अभिषेक ने सोशल मीडिया पर जया की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी शेयर की है। साथ ही उन्होंने लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक हो मां। आप मेरी दुनिया हैं... लव यू।'

कपिल शर्मा ने आपत्तिजनक ट्वीट के बाद ब्लैकमेलिंग का दर्ज कराया केस

बता दें कि 9 अप्रैल 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मी जया बच्चन ने 1963 में बंगाली फिल्म 'महानगर' से अपने फिल्मी करियर की शुरू किया था। उन्होंने 1971 में फिल्म 'गुड्डी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

गांगुली बोले- टीम इंडिया अगर 2019 वर्ल्ड कप जीती तो शर्टलैस होकर घूमेंगे कोहली

 

Happy Birthday Ma. You are the world to me, love you!

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on Apr 8, 2018 at 10:58pm PDT

सलमान को जमानत: बॉलीवुड ने ली राहत की सांस, तेजी से पूरी होंगी अटकी फिल्में

उनकी यादगार फिल्में हैं- ‘शोले’, ‘अभिमान’, ‘जंजीर’, ‘चुपके चुपके’, ‘बावर्ची’, ‘मिली’, ‘कोरा कागज’, ‘परिचय’। जया को उनके फिल्मी करियर में 9 फिल्मफेयर सहित कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। 

तेलुगू एक्ट्रेस ने विरोध जताने के लिए उतार डाले अपने कपड़े, हैदराबाद में मचा हड़कंप

समाजवादी पार्टी की और से सांसद जया ने 9 जून 1973 को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से शादी की। उनके दो बच्चे श्वेता और अभिषेक बच्चन हैं। 

'बागी 2' 100 करोड़ के क्लब में शामिल, जैकलीन का आइटम नंबर भी हिट

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.