Friday, Jun 09, 2023
-->
abvp-takes-out-candle-march-on-lavanya-suicide

लावण्या आत्महत्या पर एबीवीपी ने निकाला कैंडल मार्च

  • Updated on 2/19/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस तथा कालकाजी में कैंडल मार्च का निकाला। इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लावण्या को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। करीब 200 से अधिक छात्रों ने कैंडल मार्च में हिंसा लेकर लावण्या को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नई दिल्ली में खींचवाएं स्वतंत्रता सेनानियों के संग फोटो

लावण्या को इंसाफ दिलवाकर ही लेंगे दम : सिद्धार्थ यादव
मालूम हो कि हाल ही में एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी व एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के आवास पर प्रदर्शन किया जा रहा था, इस दौरान उन्हें तमिलनाडु पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद एबीवीपी ने देशभर में लावण्या को न्याय दिलवाने के लिए आंदोलन तेज कर दिया है। एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक व दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि आज लावण्या की आत्महत्या को 1 महीना पूरा हुआ है लेकिन अभी तक लावण्या को न्याय नही मिला जो अत्यंत ही शर्मनाक है तथा यह तमिलनाडु सरकार के पक्षपाती रवैये को दर्शाता है। हम लावण्या के इंसाफ के लिए पहले दिन से ही आंदोलन कर रहे हैं तथा लावण्या को इंसाफ दिला के ही दम लेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में सरकार ने फंसाया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.