Tuesday, May 30, 2023
-->
academics group opened front against agricultural laws modi bjp govt targeted rkdsnt

शिक्षाविदों के ग्रुप ने कृषि कानूनों के खिलाफ खोला मोर्चा, मोदी सरकार निशाने पर

  • Updated on 2/3/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को ‘‘पूरे देश के कृषक समुदाय के लिए खतरा बताते हुए’’ देशभर से एवं विदेशी विश्वविद्यालयों से 400 से अधिक शिक्षाविदों ने इन्हें तत्काल वापस लिए जाने का आग्रह किया है। इन शिक्षाविदों ने बुधवार को संयुक्त बयान में दिल्ली सीमा पर जारी किसानों के आंदोलन और उनको होने वाली कठिनाइयों पर चिंता जताई। 

सिंघू बार्डर पर सीमेंट के अवरोधों में लोहे की छड़ें लगाई गईं, अस्थायी दीवार बनेगी

गौरतलब है कि पिछले महीने, देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के 850 से अधिक शिक्षाविदों ने इन कानूनों के समर्थन में एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। संयुक्त बयान में 400 से अधिक शिक्षाविदों ने कहा, ‘‘सरकार की ओर से लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों का लक्ष्य देश में खेती करने के तरीकों में बुनियादी बदलाव लाना है लेकिन ये कानून पूरे देश में कृषक वर्ग के लिए एक बड़ा खतरा हैं ।’’ 

किसान मोर्चा ने किया साफ- किसानों की रिहाई तक नहीं होगी औपचारिक बातचीत

इसमें कहा गया है, ‘‘सरकार को निश्चित तौर पर इन मुद्दों को दोबारा देखना चाहिए । किसानों एवं अन्य वंचित तबकों की मदद के लिए कानून बनाने से पहले देशभर में इसपर चर्चा शुरू की जानी चाहिए, जिसकी शुरुआत गांव स्तर से हो जिसमें समाज के सभी वर्गों के पक्षकारों को शामिल किया जाना चाहिए ।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए मौजूदा कृषि कानूनों को अविलंब वापस लिया जाना चाहिए ।’’ 

बजट 2021 के बाद मजदूर संगठन करेंगे देशव्यापी प्रदर्शन, नाराज हैं मोदी सरकार से

संयुक्त बयान पर 413 शिक्षाविदों के हस्ताक्षर हैं । इनमें जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, यादवपुर विश्वविद्यालय, आईआईटी एवं आईआईएम जैसे संस्थानों के अलावा अन्य विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के शिक्षाविद शामिल हैं। बयान पर कुछ हस्ताक्षर विदेशी विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों के भी हैं। इनमें यूनिर्विसटी ऑफ जगरेब (क्रोएशिया), लंदन फिल्म स्कूल, यूनिर्विसटी ऑफ जोहानिसबर्ग, यूनिर्विसटी ऑफ ओस्लो, यूनिर्विसटी आफ मैसाचुसेट्स एवं यूनिर्विसटी ऑफ पिट्सबर्ग के शिक्षाविद शामिल हैं। 

वर्तिका सिंह बनाम स्मृति ईरानी मामले में क्षेत्राधिकार की तारीख तय करेगी कोर्ट

बयान में चेताया गया है कि केंद्र का प्रस्तावित ‘कमोडिटी मार्केट मॉडल’ भारत में व्यावहारिक नहीं है क्योंकि इससे खाद्य अस्थिरता उत्पन्न हो सकती है एवं छोटे कृषकों का शोषण हो सकता है। उल्लेखनीय है कि संबंधित कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं ।

गणतंत्र दिवस हिंसा: कोर्ट का FIR में मौजूद कानून के मुताबिक कार्रवाई करने का निर्देश

 

 

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.