Sunday, Jun 04, 2023
-->
Acid Attack Survivor Laxmi 1 month electricity bill 26K Seeks Help From CM Kejriwal KMBSNT

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी ने CM केजरीवाल से मांगी मदद, एक माह का बिजली बिल 26 हजार से ज्यादा

  • Updated on 9/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एसिड अटैक सर्वाइवर (Acid attack survivor) लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) का एक महीने का बिजली बिल (Electricity Bill) 26 हजार रुपये आया है। परेशान होकर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगाई है। लक्ष्मी का एक महीने का बिजली बिल 26,770 रुपये आया है। उन्होंने सीएम केजरीवाल से मदद मांगते हुए कहा है कि इसकी जांच होनी चाहिए। 

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि कॉरोना की वजह से कई दिक्कत आई सबको,अब जैसे ही लॉकडाउन खुला वैसे ही बिजली के बिल की मार। एक महीने का बिल भेजा है 26,770 मैं अपील करती हूं सीएम अरविंद केजरीवाल, BSES दिल्ली, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, आतिशी जी से जल्द से जल्द इसकी जांच की जाए। 

दिल्ली में फिर से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस 

दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली
बता दें कि दिल्ली सरकार दावा कर चुकी है कि देश के सभी राज्यों के मुकाबले राजधानी दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली है। वर्तमान में दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त है। उसके बाद 400 यूनिट तक कुल बिल पर 50 फीसदी की सब्सिडी सरकार देती है। उसके बाद अलग-अलग श्रेणी में अलग-अलग दरें हैं। ऐसे में एक महीने का बिजली बिल 26 हजार रुपये आ जाना जांच का विषय है। 

दिल्ली चुनाव से कुछ माह पूर्व ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की थी। जिसके बाद कई लोगों के बिजली बिल शून्य आने लगे। दिल्लीवासी केजरीवाल सरकार के इस फैसले से बहुत खुश दिखे। इसका असर दिल्ली चुनाव में भी देखने को मिला।

दिल्ली में बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 2500 से अधिक नए मामले

15 साल की उम्र में लक्ष्मी से शादी करना चाहता था आरोपी
लक्ष्मी अग्रवाल एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। वो दिल्ली की रहने वाली हैं। जब वो महज 15 साल की थी और स्कूल में पढ़ाई कर रही थी तभी उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उनसे शादी करना चाहता था। वो लक्ष्मी का पीछा किया करता था। जब लक्ष्मी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने साल 2005 में लक्ष्मी पर एसिड अटैक कर दिया। इसके बाद लक्ष्मी ने अपनी लड़ाई लड़ी और अब वो स्टॉप एसिड सेल की संस्थापक हैं। 

comments

.
.
.
.
.