Friday, Jun 02, 2023
-->
acs avnish awasthi and dgp hitesh chandra reached to meet the victim family sohsnt

हाथरस: योगी सरकार पहुंची पीड़िता के द्वार, ACS अवनीश अवस्थी ने दिलाया न्याय का भरोसा

  • Updated on 10/3/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हाथरस गैंगरेप (Hathras GangRape) के मामले में बढ़ती राजनीति के बीच के यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ( HC Awasthy) पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्‍होंने पीड़‍िता के परिवार से तकरीबन 45 मिनट तक मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि योगी सरकार उन्हें न्याय दिलाएगी।

हाथरस केस: योगी सरकार पर बरसी शिवसेना का हमला- राम मंदिर की नींव पड़ी लेकिन यूपी में 'जंगल राज'


हाथरस घटना में जांच तेज
हाथरस की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पुलिस अधीक्षक, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक समेत कई जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया जिसके बाद इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया था।

हाथरस कांड के आरोपी का पिता नहीं है BJP नेताओं के साथ दिख रहा ये शख्स, जानें क्या है सच

एसआईटी की रिपोर्ट के बाद अफसरों पर गिरी गाज
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को इस फैसले की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने हाथरस की घटना की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की थी। एसआईटी की रिपोर्ट मिलने के बाद लापरवाही और ढिलाई बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी राम शबद, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगवीहर सिंह, हेड मुर्हिरर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया है। विनीत जायसवाल को हाथरस का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इस मामले में सभी आरोपियों का नार्को परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

हाथरस केस: BSP प्रमुख मायावती ने की CBI जांच की मांग, राष्ट्रपति से भी दखल देने की मांग

घटना से जुड़े सभी लोगों का होगा नारको टेस्ट
बता दें कि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है, एसआईटी के अलावा जारी आदेश में कहा गया है कि जांच को साइंटिफिक तौर पर भी कराया जाए, ऐसे में बयानों के अलावा नारको या पॉलीग्राफ टेस्ट कराकर बयानों की सच्चाई को परखा जाना जरूरी है। एसआईटी ने यह रिकमेंडेशन सरकार से की है जिसके आधार पर घटना से जुड़े सभी लोगों का नारको टेस्ट और पॉलीग्राफ़ टेस्ट कराया जाएगा।

हाथरस घटना: पीड़िता के परिवार को नहीं इंसाफ की उम्मीद, परिजनों ने प्रशासन पर लगाए ये गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि इस मामले से जुड़े कई तरह के वीडियो भी सामने आ रहे हैं, इसलिए सभी सबूतों को लेकर साइंटिफिक जांच जरूरी बताई जा रही है। यही कारण है कि सरकार ने आरोपियों पीड़ित परिवार के सदस्य और पुलिस जांच टीम के सभी कर्मियों को नारको और पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं

comments

.
.
.
.
.