Thursday, Jun 01, 2023
-->
action against bbc sending wrong message internationally: mehbooba mufti

बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश भेज रही : महबूबा मुफ्ती

  • Updated on 2/15/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि बीबीसी कार्यालयों में आयकर विभाग के ‘सर्वे अभियान' में “कुछ भी नया नहीं” है क्योंकि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने कथित तौर पर कश्मीर में पत्रकारों के खिलाफ इसी तरह के उपाय अपनाए थे। महबूबा ने कहा कि बीबीसी इंडिया के खिलाफ कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश भेज रही है और लोकतंत्र के रूप में भारत की छवि को नुकसान पहुंचा रही है।

अडाणी समूह के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस नेत्री पहुंची शीर्ष अदालत

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “कुछ भी नया नहीं है। खासकर जम्मू-कश्मीर में हम पिछले तीन साल से देख रहे हैं कि पत्रकारों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। फहद शाह और सज्जाद गुल को जेल भेज दिया गया है। दुर्भाग्य से, जब यहां ये सब हो रहा था तब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुप था और अब वहां भी हो रहा है।” उन्होंने कहा, “आज दुनिया भर में बेहद विश्वसनीय मानी जाने वाली बीबीसी पर गुजरात दंगों पर ‘वृत्तचित्र' रिलीज होने के बाद छापा पड़ा है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब हुई है, वे देश को बदनाम कर रहे हैं। ये छापेमारी भाजपा के विश्वगुरु के दावों की भी पोल खोलती है। हम लोकतंत्र की जननी के रूप में जाने जाते हैं लेकिन यह शुभ संकेत नहीं है।”

अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जम्मू-कश्मीर का इस्तेमाल कर रही है केंद्र 
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने चल रहे अतिक्रमण रोधी अभियान की आलोचना करते हुए बुधवार को भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर बेरोजगारी और अडाणी विवाद जैसे अहम मुद्दों से देश का ध्यान हटाने के लिए जम्मू-कश्मीर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। महबूबा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “अडाणी मुद्दे और इससे देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान से ध्यान हटाने के लिए उन्हें (भाजपा को) जम्मू-कश्मीर से बेहतर कुछ नहीं मिलता, जैसे अतिक्रमण रोधी अभियान।” 

केजरीवाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “बयान नहीं देते, जुमला करते हैं।” उन्होंने कहा, “उन्होंने खुद कहा था कि दो करोड़ नौकरियां और हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा चुनावी जुमला है।” महबूबा ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में शाह पहले गृह मंत्री थे जिन्होंने एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया। उन्होंने अतिक्रमण रोधी अभियान पर कहा कि भाजपा पहले जम्मू-कश्मीर के लोगों को देशद्रोही करार देती थी, लेकिन अब उन पर अतिक्रमणकारियों के रूप में ‘ठप्पा' करना शुरू कर दिया है। 

अडाणी मामले को लेकर SEBI ने सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.