Thursday, Mar 30, 2023
-->
action of administration before ddc election result, 20 detained mehbooba mufti pragnt

DDC चुनाव परिणाम से पहले प्रशासन ने पूर्व मंत्री समेत 20 को लिया हिरासत में, महबूबा मुफ्ती भड़की

  • Updated on 12/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में जिला विकास परिषद (DDC Elections) की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह नौ बजे से शुरू हो गई। इस चुनाव में 2178 उम्मीदवार मैदान में हैं। डीडीसी चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कम से कम 20 राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लिया। इसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के भी तीन वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं।

J&K: अपनी पार्टी ने बीजेपी से सांठगांठ को किया खारिज, पीडीपी और नेका पर बरसे

जम्मू-कश्मीर में है 'गुंडा राज'- मुफ्ती
पीडीपी (PDP) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने अपनी पार्टी नेताओं को हिरासत में लिए जाने को 'गुंडा राज' बताते हुए भाजपा पर 'परिणामों के साथ छेड़छाड़ करने का' षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने 20 नेताओं को एहतियात के तौर पर दिन में हिरासत में लिया है, जिनमें पीडीपी के सरताज मदनी, मंसूर हुसैन और नईम अख्तर शामिल हैं।

Kashmir Election Result LIVE: DDC इलेक्शन के लिए वोटों की गिनती शुरू, कठुआ में BJP की जीत

काउंटिंग से पहले कई नेता हिरासत में लिए गए
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के अन्य जिलों में भी मुख्यधारा के नेताओं के खिलाफ ऐसे ही कदम उठाए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी। महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा, 'पूरी तरह से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और पीडीपी के सरताज मदनी, मंसूर हुसैन को डीडीसी चुनाव परिणाम की पूर्व संध्या पर मनमाने तरीके से आज हिरासत में लिया गया।'

महबूबा मुफ्ती का दावा - अधिकारियों ने तीसरी बार उन्हें घर में रोककर रखा

जम्मू-कश्मीर में कानून का शासन नहीं रहा
उन्होंने कहा, 'यहां के हर वरिष्ठ अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं है क्योंकि 'यह तो ऊपर से आया ऑर्डर है।' जम्मू-कश्मीर में कानून का तो शासन रह नहीं गया। यह पूरी तरह से गुंडा राज है।' वहीं एक अन्य ट्वीट में मुफ्ती ने शाम को कहा कि अख्तर का 'अपहरण जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने किया और उन्हें एमएलए अतिथिगृह ले जा रहे हैं।'

मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान- UP के बाद अब उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP

मतगणना के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं  
जम्मू-कश्मीर के राज्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने कहा कि प्रदेश की 280 जिला विकास परिषद (DDC) सीटों पर मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। शर्मा ने मतगणना प्रक्रिया की तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए रविवार को आयोजित एक बैठक में कहा कि केंद्रशासित प्रदेश के सभी 20 जिलों में मतगणना सुबह नौ बजे शुरू होगी।

विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा- मेरा इस्तीफा स्वीकार किया

आठ चरणों में हुआ डीडीसी  चुनाव
डीडीसी का चुनाव आठ चरणों में हुआ। अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने तथा जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद यह पहली चुनावी कवायद है। शर्मा ने कहा, 'रिटर्निंग अधिकारी प्रत्येक डीडीसी सीट की मतगणना प्रक्रिया का प्रभारी होगा। मतगणना की समूची प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी और पूर्ण पारदर्शिता के लिए उसे रिकॉर्ड किया जाएगा।'

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.