Friday, Jun 02, 2023
-->
actor ajaz khan detained by narcotics control bureau in drugs case rkdsnt

एजाज खान को ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने लिया हिरासत में

  • Updated on 3/31/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) को ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही उनके यहां रेड भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।

किसानों ने फाड़े भाजपा विधायक के कपड़े, पंजाब के राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद खान को हिरासत में लिया गया है। ड्रग पेडलर ने पूछताछ में उनके नाम का जिक्र किया था। एजाज को उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह राजस्थान से मुंबई लौटे रहे थे। 

येचुरी बोले- RS चुनाव स्थगित करने का निर्वाचन आयोग का फैसला असंवैधानिक

एजाज खान पर बटाटा गैंग में संलिप्त होने का आरोप है। इसके साथ ही एनसीबी की टीम एजाज के अंधेरी और लोखंडवाला के ठिकानों पर रेड कर रही है। बता दें कि एनसीबी ने ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। उनके पास से 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद भी की गई थी। शादाब बटाटा पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स मुहैया कराने का आरोप है।

किसानों ने केंद्र के कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर मनाया ‘होलिका दहन’

 

 

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

'मुन्नी बदनाम' गाने पर एक साथ थिरकीं मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही, वीडियो हुआ वायरल

रोमांटिक पोज दे रहे थे मलाइका-अर्जुन, करीना ने सरेआम पूछा यह पर्सनल सवाल

जिम लुक में Fans पर कहर बरपा रही मलाइका, जैकेट ने लुक को बनाया Bold

खत्म हुई जुदाई, कोरोना के बाद पहली बार साथ दिखें अर्जुन-मलाइका

पूरे 1 महीने बाद कोरोना निगेटिव आए अर्जुन कपूर, फैंस से कहा- इसे हल्के में ना लें....

अर्जुन और निक की तरह अगर आपको भी है बड़ी उम्र की लड़कियों से प्यार, तो यहां जानें फायदे

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.