नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जाने-माने फिल्म अभिनेता रजा मुराद को मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के आदेश पर शुक्रवार को भोपाल नगर निगम स्वच्छता अभियान के ‘ब्रांड एंबेसडर’ पद से हटा दिया गया। मुराद को एक दिन पहले ही ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। सिंह ने अपने निजी सहायक के जरिए भोपाल नगर निगम के आयुक्त को शुक्रवार को लिखे पत्र में मुराद की नियुक्ति आदेश को तत्काल निरस्त करने का निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग ने नए दलों के पंजीकरण नियमों में किया बदलाव, AAP ने उठाए थे सवाल
पत्र में कहा गया है, ‘‘मंत्री (भूपेंद्र सिंह) के संज्ञान में आया है कि नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए फिल्म कलाकार रजा मुराद को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। जबकि ब्रांड एंबेसडर ऐसे व्यक्ति को बनाना जाना चाहिए जिसने स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो अथवा भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो।’’ पत्र में आगे कहा गया, ‘‘अत: उक्त संबंध में मंत्री द्वारा तत्काल आदेश निरस्त करने एवं किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति जो भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो या स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो, ऐसे व्यक्ति/ संस्था को ब्रांड एंबेसडर बनाने का निर्देश दिया जाता है।’’
शहरी गैस वितरण में मेघा इंजीनियरिंग को 15, अडाणी टोटल को 14 लाइसेंस
हालांकि, मुराद ने बताया कि वह शहर से अच्छी तरह वाकिफ हैं क्योंकि उनके तमाम यहां रिश्तेदार यहां के रहने वाले हैं और उनकी स्कूली शिक्षा भोपाल में हुई है। मुराद ने कहा, ‘‘मुझसे बड़ा भोपाली कोई नहीं हो सकता क्योंकि मेरी मां, पत्नी और परिवार के कई अन्य सदस्य भोपाल से हैं। मैंने अपनी स्कूली शिक्षा यहां के कैम्ब्रिज स्कूल से पूरी की है। मैं शहर, इसकी सड़कों, इसकी विशेष भाषा, चाय, पान, गुटखा से अच्छी तरह वाकिफ हूं। इसलिए यह आरोप कि मैं शहर की संस्कृति को नहीं जानता, इसका कोई आधार नहीं है।’’
बुल्ली बाई ऐप : आरोपी श्वेता और मयंक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
उन्होंने सवाल किया, ‘‘दूसरा, मंत्री ने यह भी कहा कि ब्रांड एंबेसडर ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसने ‘स्वच्छता’ के क्षेत्र में सराहनीय काम किया हो लेकिन जब आप मुझे साबित करने का मौका नहीं देते हैं तो आप निर्णय कैसे ले सकते हैं कि मैंने कुछ नहीं किया है।’’ मुराद ने यह भी कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार को शहर के चौक इलाके में लोगों से ठोस और गीले कचरे को अलग-अलग रखने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मंत्री मेरी सेवाएं नहीं चाहते हैं तो ऐसा ही हो, क्योंकि वे मालिक हैं।’’
व्यापारियों के संगठन ने अमेजन के सौदे पर रोक को लेकर दायर की याचिका
भोपाल नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में काम करने वाले 110 लोग बृहस्पतिवार को स्वच्छता दूत के रुप में चुने गए थे। इस बीच, कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुराद को ब्रांड एंबेसडर की सूची से हटाया जाना ‘‘संघी सोच’’ है। कांग्रेस प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने ट्वीट में कहा, ‘‘मुराद को ब्रांड एंबेसडर पद से मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हटाया, शायद अपराध यह होगा कि वह मुसलमान हैं। संघी सोच किस स्तर की है?’’
‘देश का मेंटॉर’ कार्यक्रम को लेकर सिसोदिया ने BJP पर बोला हमला, केजरीवाल भी गर्म
'बिग बैंग थ्योरी' में Madhuri Dixit के लिए बोला गया अपमानजनक शब्द,...
Bday Spl: फिल्मों में आने से पहले Chitrangada Singh ने की थी शादी, इस...
विपक्षी दलों ने मिलकर काम करने का लिया संकल्प, अडाणी मामले पर JPC की...
कोयला ब्लॉक के सातवें दौर की नीलामी बुधवार को शुरू करेगी मोदी सरकार
'अग्निपथ' योजना पर दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका पर...
अडाणी ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का मिला अल्टीमेटम
ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति मुर्मू से संविधान की रक्षा करने की लगाई...
तेजस्वी यादव पिता बने, राजद में जश्न का माहौल, केजरीवाल ने भी दी बधाई
बिल्कीस बानो मामला : दोषियों की सजा माफी के खिलाफ याचिका पर केंद्र,...