नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने शुक्रवार को आगाह किया कि अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट की वजह से पूंजी जुटाने की समूह की क्षमता प्रभावित हो सकती है। हालांकि, एक अन्य रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि समूह की कंपनियों को लेकर अभी उसकी रेटिंग प्रभावित नहीं होगी। अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर ‘खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी' में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।
AAP का भाजपा पर आरोप- MCD अधिकारियों ने बिना जानकारी दिए बजट कराया पास
कंपनी के इस आरोप के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि, अडाणी समूह ने ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया है। लेकिन लगभग एक सप्ताह में अडाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का मूल्य 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा घट गया है। मूडीज ने बयान में कहा, ‘‘शॉर्ट सेलर कंपनी की रिपोर्ट जारी होने के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर मूल्य में आई बड़ी और तेज गिरावट के मद्देनजर, तात्कालिक रूप से हमारा ध्यान रेटिंग में शामिल समूह की कंपनियों के पास नकदी की स्थिति समेत उनकी कुल वित्तीय मजबूती या जुझारू क्षमता का आकलन करने पर है।
अडाणी के मुद्दे को संसद में संयुक्त रूप से उठाने पर विपक्षी दल सहमत
इसके अलावा हम यह भी देख रहे हैं कि अगले एक-दो साल में परिपक्व हो रहे ऋण के पुनर्वित्त तथा वृद्धि को समर्थन के लिए उनकी कर्ज जुटाने की क्षमता कितनी है। मूडीज ने कहा कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन लिमिटेड, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के लिए उसकी रेटिंग का आधार उनके दीर्घावधि के बिक्री अनुबंध वाले विनियमित अवसंरचना कारोबार या उनके मजबूत परिचालन के साथ नकदी प्रवाह और बाजार में दबदबे की स्थिति है।
अडाणी कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौते में संशोधन चाहता है बांग्लादेश
उसने कहा, ‘‘इन प्रतिकूल घटनाक्रमों की वजह से समूह की निवेश या अगले एक-दो साल में परिपक्व हो रहे ऋण के पुनर्वित्त के लिए पूंजी जुटाने की क्षमता घटेगी।'' दूसरी ओर फिच रेटिंग्स ने कहा कि ‘शॉर्ट सेलर' की रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में अडाणी समूह की कंपनियों और उनकी प्रतिभूतियों की रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उसने कहा, ‘‘अडाणी समूह पर कदाचार का आरोप लगाने वाली ‘शॉर्ट सेलर' की रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में अडाणी समूह की कंपनियों और उनकी प्रतिभूतियों की रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।'' रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अभी समूह के नकदी प्रवाह के अनुमान में भी किसी तरह के बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। फिच ने आगे कहा, ‘‘हमारी निगरानी जारी है और हम कंपनियों की वित्त तक पहुंच या दीर्घावधि के कर्ज की लागत संबंधी किसी भी बड़े बदलाव पर करीब से नजर रख रहे हैं।
अडाणी प्रकरण को लेकर CM गहलोत का तंज- कर्मचारियों को शेयर बाजार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता
आज से नई कर व्यवस्था लागू, नए वित्त वर्ष में हुए कई अहम बदलाव, पढ़ें...
प. बंगाल रामनवमी हिंसाः हावड़ा में निषेधाज्ञा अब भी लागू
Odysse Electric ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपये...
ऑनलाइन ‘प्रेमिका' ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगे
जॉर्जिया असम्बेली में ‘हिंदूफोबिया' के खिलाफ प्रस्ताव, कहा- हिंदू...
जानें कौन थे सैयद अब्दुल रहीम, Maidaan में जिनका किरदार निभा रहे हैं...
PM की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगने पर CM केजरीवाल पर कोर्ट ने...
MasterChef India 7 के विनर बने नयन ज्योती, ट्रॉफी के साथ मिले इतने...
पाकिस्तान: कराची में खाद्यान्न वितरण केंद्र पर हुई भगदड़ में 12 लोगों...
आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, इस शख्स के साथ...