Sunday, Jun 11, 2023
-->
adani-group-buys-stake-in-online-travel-platform-cleartrip-rkdsnt

अडाणी ग्रुप ने ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप में खरीदी हिस्सेदारी 

  • Updated on 10/29/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अडाणी समूह ने शुक्रवार को क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड में छोटी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। उसने हालांकि सौदा राशि का खुलासा नहीं किया।  अडाणी समूह ने बताया कि उसने यह हिस्सेदारी उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से उपभोक्ताओं को सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने लिए की है।

वानखेड़े के परिवार ने की सोमैया से मुलाकात, नवाब मलिक बोले- बोतल से बाहर आ गया है जिन्न

 समूह ने एक बयान में कहा, 'हम क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड में निवेश कर रहे है। यह ऑनलाइन ट्रैवल (ओटीए) मंच है और घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ग्रुप का हिस्सा है।' अडाणी समूह ने अधिक जानकारी न देते हुए कहा कि निवेश के हिस्से के रूप में समूह क्लियरट्रिप में एक महत्वपूर्ण अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।  

यूपीए सरकार के खिलाफ साजिश में ‘मुख्य कठपुतली’ थे विनोद राय, देश से मांगें माफी : कांग्रेस

comments

.
.
.
.
.