Sunday, Mar 26, 2023
-->
adani-group-considering-investment-in-petrochemicals-mining-in-azerbaijan

अडाणी समूह अजरबैजान में पेट्रो रसायन, खनन में निवेश पर कर रहा विचार 

  • Updated on 1/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी की अगुवाई वाला समूह अजरबैजान में पेट्रो रसायन और खनन परियोजनाओं में निवेश पर विचार कर रहा है। बंदरगाह से ऊर्जा क्षेत्र तक फैला अडाणी समूह अपने व्यापार को और विस्तार देने की योजना बना रहा है।

कर्ज, NPA की घोषणा को जटिल बनाने से ‘नीतिगत पंगुता' पैदा होगी : सुप्रीम कोर्ट

अजरबैजान के राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि अडाणी ने पिछले सप्ताह दावोस में अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम एलियेव से मुलाकात की थी। बयान के अनुसार, ''इस दौरान दोनों ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए अजरबैजान के आकर्षक क्षेत्रों, देश की अर्थव्यवस्था के विकास और पेट्रो रसायन, खनन, धातु उद्योगों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अडाणी समूह के साथ सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।''

BPCL से रिटायर्ड अरुण कुमार सिंह अब ONGC के CEO बने

अडाणी ने पिछले कुछ साल में अपना व्यापार बंदरगाहों और कोयला खनन के साथ-साथ हवाईअड्डों, डेटा केंद्रों और सीमेंट व हरित ऊर्जा तक फैला दिया है।

निर्वाचित सरकारों के काम में बाधा डाल रहे हैं राज्यपाल, उपराज्यपाल : केजरीवाल

 

comments

.
.
.
.
.