नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) को पार्टी ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की कमान सौंप दी है। कांग्रेस ने चौधरी को राज्य का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। अधीर रंजन चौधरी कि पश्चिम बंगाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति तत्काल प्रभाव से हुई है और कांग्रेस की ओर से इस बात की अधिकारिक घोषणा भी की गई।
दरअसल पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सोमेन मित्रा का हाल ही में निधन हो गया था जिसके बाद से यह पद खाली था जिस पर अब अधीर रंजन चौधरी विराजमान होंगे।
पहले भी रह चुके हैं पश्चिम बंगाल प्रदेश के पार्टी अध्यक्षत सूचना को लेकर पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चौधरी को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी इससे पहले भी फरवरी 2014 से 2 सितंबर 2018 तक पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता कर चुके हैं।
अधीर रंजन चौधरी के अलावा इन नामों पर भी हुई चर्चा बता दें कि हाल ही में बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को बढ़ाने का अनुरोध किया था। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से यह फैसला लिया गया और उस समय राज्य कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में जो दावेदार माने जा रहे थे उनमें पार्टी ने अधीर रंजन चौधरी को पूर्ण समर्थन दिया। अधीर रंजन चौधरी के अलावा इस पद के लिए प्रदीप भट्टाचार्य, नेपाल भट्टाचार्य, अब्दुल मन्नान, पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा, दास मुंशी इन सबके नाम भी शामिल थे।
विधानसभा चुनाव की है तैयारी चौधरी बहरामपुर से लोकसभा सीट से सांसद है, उनके लिए यह जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है ,क्योंकि पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल माह में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में कांग्रेस को अपनी प्रतिष्ठा बचाने का भी है। एक मौके के तौर पर देखा जा रहा है। चौधरी ने हाल ही में सरकार पर हमला बोलते हुए जीडीपी के नकारात्मक स्थल को सामने रखा।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें
आज से नई कर व्यवस्था लागू, नए वित्त वर्ष में हुए कई अहम बदलाव, पढ़ें...
प. बंगाल रामनवमी हिंसाः हावड़ा में निषेधाज्ञा अब भी लागू
Odysse Electric ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपये...
ऑनलाइन ‘प्रेमिका' ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगे
जॉर्जिया असम्बेली में ‘हिंदूफोबिया' के खिलाफ प्रस्ताव, कहा- हिंदू...
जानें कौन थे सैयद अब्दुल रहीम, Maidaan में जिनका किरदार निभा रहे हैं...
PM की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगने पर CM केजरीवाल पर कोर्ट ने...
MasterChef India 7 के विनर बने नयन ज्योती, ट्रॉफी के साथ मिले इतने...
पाकिस्तान: कराची में खाद्यान्न वितरण केंद्र पर हुई भगदड़ में 12 लोगों...
आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, इस शख्स के साथ...