Friday, Sep 29, 2023
-->
adhir ranjan chowdhury troll on social media

पी चिदंबरम की रिहाई पर अधीर रंजन चौधरी हुए Confused, यूजर्स ने कहा- शशि थरूर का जुड़वा

  • Updated on 10/23/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सोशल मीडिया (Social media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हर आम यूजर हो या कोई नेता हर कोई एक दूसरे की ट्रोल (Troll) करते हैं। ऐसे ही एक मामले में कांग्रेस (Congress) नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir ranjan chowdhury) फंस गए हैं जिसके लिए यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में INX मीडिया केस में फंसे पूर्व वित्त मंत्री  पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है। ऐसे में उनके रिहाई पर खुश होते हुए अधीर रंजन चौधरी ने एक ट्वीट किया। जिसमें उनसे एक गलती हो गई । जिसके कारण कुछ यूजर्स कन्फ्यूज भी हो गए। 

चिदंबरम ने अपने ट्वीट में ‘Enlargement’ और ‘Eloquently’ का जिक्र किया। ऐसे शब्दों को देखकर कई यूजर कन्फ्यूज हो गए। कुछ यूजर ने जब इस ट्वीट को ट्रांसलेट किया तो शब्दों का मतलब ही कुछ अलग निकलकर आया।वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें बंगाली में ट्वीट करने की सलाह दी। 

देखें ट्वीट्स

comments

.
.
.
.
.