Saturday, Sep 30, 2023
-->
adhir ranjan wrote a letter to the pm requesting to arrange the workers to reach their homes sohsnt

Lockdown: अधीर रंजन ने PM मोदी को लिखा पत्र, मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का किया आग्रह

  • Updated on 4/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश इस समय कोरोना महामारी (Corona epidemic) से जूझ रहा है। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सबसे ज्यादा परेशानी का सामना प्रवासी मजदूरों को करना पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर या निकटतम बिंदु पर पहुंचाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

कोरोना पर भारत के लिए खतरे की घंटी, स्टडी में मिले Community Infection के संकेत


देश कोरोना महामारी को रोकने के लिए लड़ रहा- सोनिया गांधी
वहीं दूसरी तरफ सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी से घिरी देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और देश के हालात पर सुझाव मांगे।  सोनिया ने कहा कि देश कोरोना महामारी को रोकने के लिए लड़ रहा है। इस लड़ाई में हम पूरी तरह से अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हर प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता कई हफ़्तों से देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं। 

मध्यप्रदेशः स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से भोपाल में Corona संक्रमित मरीजों की बढ़ी तादाद

24 घंटे में संक्रमण  के 896 नए मामले आए सामने 
देश में कोरोना वायरस को रोकने के कई इंतजाम और प्रतिबंध के बावजूद यह वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। कई राज्यों में इसने हाहाकार मचा दिया है, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 896 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus: उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक जारी रहेगा लॉकडाउन, 31 मई तक जारी सोशल डिस्टेंसिंग

संक्रमण के चपेट में आने से अब तक 206 लोगों की मौत
इसके अलावा देशभर में अब तक 6761 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 6039 सक्रिय मामले है, वही 206 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस के कारण जा चुकी है, जबकि 516 लोग ठीक हुए हैं। सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र में खराब है यहां एक दिन में 162 मामले सामने आया हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.