Wednesday, May 31, 2023
-->
aditya-narayan-wedding-pictures-bridegroom-arrival-udit-narayan-dance-prsgnt

गाजे-बाजे के साथ निकली आदित्य नारायण की बारात, डांस करते दिखे उदित नारायण और फैमिली

  • Updated on 12/1/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्लेबैक सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (shweta aggarwal) आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वो अपनी दुल्हन को लेने के लिए निकल चुके हैं।

इसी बीच आदित्य की बारात की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों में आदित्य अपने पापा उदित नारायण और पूरे परिवार के साथ जमकर नाचते नजर आ रहे हैं। आप भी देख सकते हैं कि आदित्य क्रीम कलर की शेरवानी, सिर पर पगड़ी, गले में कुंदन की माला पहने हुए हैं।

इस दौरान कुछ तस्वीरों में आद‍ित्य मास्क पहने हुए भी दिख रहे हैं। लेकिन जब वो नाचने लगे उन्होंने अपना मास्क उतारकर हाथ में रख लिया। उनके पिता सिंगर उद‍ित नारायण भी नाचते दिख रहे हैं। आद‍ित्य की मां दीपा नारायण भी बारात में दिख रही हैं। 

शुरू हुईं आदित्य नारायण की शादी की रस्में, तिलक के वीडियोज हुए वायरल

इससे पहले उनकी शादी की सभी रस्में शुरू होने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसकी शुरुआत सबसे पहले तिलक सेरेमनी से की गई जिसके कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

अब तक खबरें आ रही थीं कि महामारी कोरोना वायरस की वजह से शादी को कोई सिंपल रखा जाएगा। आदित्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह एक मंदिर में शादी करेंगे जहां सिर्फ उनके रिश्तेदार और करीबी शामिल होंगे। बता दें कि इस समारोह में सिर्फ 50 लोग मौजूद रहेंगे। 

आदित्य नारायण की मंगतेर पर नेहा कक्कड़ ने किया कमेंट, आज है शादी

उन्होंने कहा कि हमारी शादी काफी सिंपल होने वाली है। हम दोनों मंदिर में जाकर सरल तरीके से शादी करेंगे। इसके साथ ही रिसेप्शन की सोच रहे आदित्य ने कहा कि जब सबकुछ ठीक हो जाएगा तो एक बड़ा सेलिब्रेशन करेंगे। आदित्य नारायण ने बताया कि उनकी और श्वेता की मुलाकात साल 2010 में शापित के सेट पर हुई थी।

हमने अपने रिश्ते को किसी से छिपा कर नहीं रखा। एक वक्त ऐसा आया था जब लोग हमारे बारे में बहुत कुछ लिखा गया इसलिए बस मैंने किसी को नहीं बताने का फैसला ले लिया था।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें-

Bdy spl: उदित नारायण ने पहली पत्नी को धोखा देकर रचाई थी दूसरी शादी, मचा था बवाल 

शुरू हुईं आदित्य नारायण की शादी की रस्में, तिलक के वीडियोज हुए वायरल 

इस दिन गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ सात फेरे लेने वाले हैं आदित्य नारायण, शुरु हुई तैयारियां 

आदित्य ने Nepotism को लेकर कही यह बड़ी बात, उदित नारायण का बेटा होने पर जताते हैं अफसोस​​​​​​​ 

शादी में पापा के Hit गानों पर डांस करेंगे आदित्य नारायण, विदेश नहीं इस जगह जाएंगे हनीमून पर​​​​​​​ 

आदित्य के रोके की फोटोज आई सामने, शादी की तैयारियां हुई शुरू​​​​​​​ 

इस दिन श्वेता के साथ सात फेरे लेंगे आदित्य नारायण, मंदिर में होगी शादी​​​​​​​

नेहा के बाद आदित्य ने किया Relationship को लेकर बड़ा खुलासा, इस साल के आखिर में कर लेंगे शादी

नेहा कक्कड़ ने आदित्य नारायण के साथ शेयर की तस्वीर, बताया lockdown के बाद का प्लान​​​​​​​

आदित्य नारायण ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा! देखिए, लॉकडाउन के बीच हुई ये खास मुलाकात...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.