Tuesday, May 30, 2023
-->
aditya roy kapoor and anil kapoor intense look released from malang

'मलंग' से आदित्य रॉय कपूर के बाद अनिल कपूर और कुणाल खेमू का First लुक हुआ रिलीज

  • Updated on 1/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'मलंग' (Malang) अपने पहले लुक रिलीज के बाद से ही देश भर में खूब सुर्खियां बटोर रही है जिसमें आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और दिशा पटानी (Disha Patani) की मुख्य जोड़ी नजर आई थी।

इस फिल्म में किसिंग सीन के लिए आदित्य और दिशा ने की खास तैयारी

मलंग के लिए आदित्य रॉय कपूर का पहला लुक हुआ रिलीज
अब निर्माताओं ने 'मलंग' से आदित्य रॉय कपूर का पहला लुक शेयर किया है जिसमें वह एक किलर लुक के साथ अनदेखे अवतार में नजर आ रहे है। फिल्म के इस नए पोस्टर में आदित्य ने अपने 'एंग्री यंग मैन' (Angry Young Man) लुक को सरासर परफेक्शन के साथ पेश किया है।

आदित्य रॉय कपूर और निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर पहला लुक साझा किया है जो उत्कृष्टता से परे है। वही, आदित्य ने शेयर करते हुए लिखा,'Love is pure, so is hate. #MalangFirstLook Trailer unveils on 6th Jan'.

वहीं अब फिल्म  निर्माताओं ने अनिल कपूर का पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह अपने हाथ में बंदूक पकड़े हुए एक विजयी मुस्कान के साथ शातिर लुक में नजर आ रहे है।

दूसरी ओर, निर्माताओं ने कुणाल खेमू का करैक्टर पोस्टर भी साझा किया है, जो काफी इंटेंस है और जिसमें उनकी आंखों में आग देखी जा सकती है जैसे कि मानों, अभिनेता एक्शन के लिए तैयार है।

फिल्म में आदित्य और दिशा करेंगे अंडरवॉटर किसिंग सीन
हाल ही में खबर आई थी कि बी-टाउन की नई हॉट जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी फिल्म 'मलंग' में एक अंडरवॉटर किसिंग सीक्वेंस परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

'मलंग', 'छलांग' और अनुराग बासु की फिल्म अब इस नई तारीख पर होगी रिलीज

मलंग का निर्देशन मोहित सूरी (Mohit Suri) ने किया है। टी-सीरीज के भूषण कुमार (Bhushan Kumar), कृष्ण कुमार (Krishan Kumar), लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित, यह फिल्म 7 फरवरी 2020 में रिलीज होगी।

comments

.
.
.
.
.