Monday, May 29, 2023
-->
aditya roy kapur and disha patani look reveal on the set of mangal

’मलंग' के सेट से सामने आई आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की ये तस्वीर

  • Updated on 11/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आदित्य रॉय कपूर ( Aditya Roy Kapoor) और दिशा पटानी (Disha Patani) की आगामी फिल्म 'मलंग' पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है। आदित्य को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए, आज फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की मुख्य जोड़ी की तस्वीर शेयर की है। आदित्य रॉय कपूर ने काम करते हुए अपना जन्मदिन मनाया है और वे सुबह से ही फिल्म की डबिंग में व्यस्त थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Let’s go back to Goa for some raver times…..Wishing you a mad birthday Adi!!#AdityaRoyKapur @dishapatani

नव॰ 16, 2019 को 7:49पूर्वाह्न PST बजे को mohitsuri (@mohitsuri) द्वारा साझा की गई पोस्ट

निर्माताओं द्वारा साझा की गई तस्वीर में आदित्य और दिशा एक पार्टी बैकड्रॉप में नज़र आ रहे है जो गोवा का दृश्य है। यह एक बेहद खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीर है जिसमें दिशा और आदित्य की जोड़ी बिल्कुल परफ़ेक्ट नज़र आ रही है। 'मलंग' साल 2020 में वेलेंटाइन डे पर रिलीज़ होगी। फिल्म में अनिल कपूर और कुणाल केमू भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। 

Bdy spcl: खुद की इस चीज से बेहद नफरत करते हैं आदित्य रॉय कपूर

मलंग का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित, यह फ़िल्म ‪14 फरवरी 2020‬ में रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.