Saturday, Dec 09, 2023
-->
after-airstrike-in-pakistan-high-alert-issued-in-delhi-a-big-fidayeen-attack-can-be-happened

जैश-ए-मोहम्मद की रडार पर राजधानी, आत्मघाती हमले की आशंका, हाई अलर्ट जारी

  • Updated on 3/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मंगलवार को भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में घुसकर की गई स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आ रही है। पाकिस्तान की नौसेना का एक हवाई जहाज MI-17V5 चॉपर सीमा उल्लंघन करके भारतीय सीमा में घुसा है।

पाकिस्तानी जेट ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया। इसी के चलते दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया, जिसको देखते हुए दोनों देशों की हवाई यातायात को भी रोक दिया गया था।

युद्ध का आगाज! सीमा पर भारी तनाव, भारत-PAK की वायुसेना अलर्ट

इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में सुसाइड बॉम्बर एक बड़े आत्मघाती हमले को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके चसते दिल्ली की सभी ड़ी जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली में भीड़-भाड़ वाले जगहों, पर्यटन स्थलों से लेकर एयरपोर्ट, बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों तक की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है।

पाकिस्तान का दावा: भारत के 2 फाइटर प्लेन मार गिराने के साथ एक पायलट को किया गिरफ्तार

दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस के जवान चौकसी बरत रहे हैं और संदिग्धों पर खास नजर रख रहे हैं। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के सभी हेडक्वार्टर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

बता दें कि पाकिस्तानी जेट ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया।

PAK फाइटर प्लेन को ढेर करने के बाद दिल्ली में हलचल तेज, PM मोदी ने बुलाई बैठक

एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र में जेट घुसे लेकिन उन्हें भारतीय विमानों ने तत्काल उन्हें वापस खदेड़ दिया।

इसके बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए लेह, जम्मू, श्रीनगर, दिलली और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यहां से जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रोक दिया गया है। इसके साथ ही आम आदमी के लिए भी इस इलाके में आवाजाही बंद कर दी गई है। 
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.