Thursday, Jun 01, 2023
-->
after antibodies in the body can be infected again icmr prshnt

Coronavirus: शरीर में एंटीबॉडी खत्म होने के बाद फिर हो सकते हैं संक्रमण: ICMR

  • Updated on 10/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अगर शरीर में पांच महीने में एंटी बॉडीज कम होती हैं तो शख्स फिर से संक्रमित हो सकता है। अधिकारी ने संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से मास्क लगाने और उचित व्यवहार का पालन करने की अपील की।

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित, सिर्फ 10 प्वाइंट्स में समझें 

शरीर में एंटी बॉडीज तीन से पांच महीने तक रहती हैं
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के निदेशक बलराम भार्गव ने बताया, हम आंकड़े देख रहे हैं कि कितने लोग संक्रमित हुए, ठीक हुए और फिर संक्रमित हुए। आम तौर पर हम जानते हैं कि शरीर में एंटी बॉडीज तीन से पांच महीने तक रहती हैं। 

उन्होंने प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा, सीडीसी ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति 90 दिन के बाद फिर से संक्रमित हो जाता है तो आप इसे पुनःसंक्रमण बताते हैं। हम इसके अनुसार आंकड़ों को देख रहे हैं। जब यह हमारे पास उपलब्ध होंगे तो हम यह आपको दिखाएंगे।

बिहार चुनाव 2020: सर्वे एजेंसियों ने ओपिनियन पोल में NDA को बताया आगे, फिर CM होंगे नीतीश!

संक्रमित फिर होने की आशंका
उन्होंने कहा कि कुछ अध्ययन बताते हैं कि एंटी बॉडीज़ तीन महीने तक शरीर में रहती हैं जबकि कुछ कहना है कि यह पांच महीने तक रहती हैं। भार्गव ने कहा कि यह नई बीमारी है, इसलिए अभी सीमित जानकारी है। संक्रमण से ठीक होने के बाद अगर पांच महीने के अंदर किसी शख्स के शरीर में एंटी बॉडीज कम होती हैं तो उसके फिर से कोविड-19 से संक्रमित होने की आशंका है।

पिछले साल देश में वायु प्रदूषण के कारण गई 1.16 लाख नवजातों की जान, हैरान कर देगी ये रिपोर्ट

देश में 76,49,158 लोग संक्रमित
बात दें कि भारत में कोरोना से 76,49,158 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,15,950 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 67,92,550 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,39,381 है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें....

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.