नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा देश का आम बजट (Budget 2021) पेश करने के बाद आज पेट्रोल के दाम नई उंचाई पर पहुंच गए। एक बार फिर 4 फरवरी को पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दरअसल सात दिनों तक दाम स्थिर रहने के बाद यह बढ़ोतरी हुई है। आज पेट्रोल-डीजल दोनों के भाव में 35-35 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई, वहीं एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों बढ़ोतरी के साथ ही एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं।
हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। आज से आपको 14.2 किलोग्राम के बगैर सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। हालांकि 19 किलोग्राम के सिलिंडर की कीमत में कमी आई है।
जानें अन्य शहरों में किमत वहीं दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 86.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 93.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 88.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.41 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। चेन्नई में पेट्रोल 89.13 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 82.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें कि रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें बदलती हैं और नई दरें लागू होती हैं।
इतना महंगा हुआ सिलिंडर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 25 रुपये महंगा हुआ है। दिल्ली और मुंबई में यह 694 रुपये से बढ़कर अब 719 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 720.50 रुपये था, जो अब 745.50 रुपये हो गया है और चेन्नई में यह 710 रुपये से बढ़कर 735 रुपये का हो गया है। इससे पहले 15 दिसंबर को भी इसकी कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था।
कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में छह रुपये की कमी वहीं दूसरी ओर 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में छह रुपये की कमी आई है। देश की राजधानी दिल्ली में यह 1539 रुपये से कम होकर 1533 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 5.5 रुपये कम हुआ है, मुंबई और चेन्नई में भी यह 5.5 रुपये सस्ता हुआ है और क्रमश: 1482.50 और 1649 का हो गया है।
बता दें कि रसोई गैस सिलिंडर की कीमत चेक करने के लिए सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है, हर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
OROP बकाये के भुगतान पर SC का केंद्र सरकार को अहम निर्देश, कही ये बात
International Day of Happiness पर जानें सेहत और खुशी के बीच का खास...
आदित्य रॉय कपूर संग स्पॉट हुईं Vidya Balan, लोगों को पसंद आया...
पंजाबः अमृतपाल के चाचा और चालक का सरेंडर, इंटरनेट पर मंगलवार तक रोक
डिलीवरी राइडर्स के लिए कपिल शर्मा ने रखी 'ज्विगाटो' की खास...
Bday Spl: 6 साल की उम्र से सिंगिग करने वाली Alka Yagnik आज हैं करोड़ो...
दिल्ली शराब घोटालाः बीआरएस नेता कविता पूछताछ के लिए ED के समक्ष पेश
Salman Khan: गैंगस्टर की धमकी के बाद सलमान के घर बढ़ाई गई सिक्योरिटी,...
BJP अपने हितों के लिए राहुल गांधी को ‘हीरो' बनाने की कोशिश कर रही...