Sunday, Mar 26, 2023
-->
after-dead-line-officers-did-not-submit-report-about-free-metro-ride

फ्री मेट्रो राइड: केजरीवाल की योजना पर अधिकारी फेर रहे पानी

  • Updated on 6/11/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार (Delhi government)  की महिलाओं के लिए फ्री डीटीसी बस और मेट्रो योजना (Free metro ride) शुरूआती दौर में ही असफल होती नजर आ रही है। 3 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने महिलाओं के लिए फ्री राइड की घोषणा की थी।

साथ ही ये भी बताया था कि उन्होंने अपने अफसरों को इस विषय में एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। 10 जून को ये रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख थी, लेकिन आज 11 जून तक भी दिल्ली सरकार के पास इस योजना के विषय में कोई रिपोर्ट नहीं आई है। 

जिला अदालतों में दिल्ली सरकार की पैरवी के लिए नियुक्त हुए 69 नए वकील

महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए योजना 

राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने इस प्रकार की योजना का एलान किया था। सीएम केजरीवाल का कहना था कि इस योजना के लागू होने के बाद सभी महिलाए पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का ज्यादा उपयोग करेंगी। 

औचक निरीक्षण के लिए GTB अस्पताल पहुंचे गोपाल राय, शिकायतें सुन तुरंत किया अधिकारियों का ट्रांसफर

अधिकारियों कर रहे लेट लतीफी

दिल्ली सरकार के अधिकारियों की लेट लतीफी के चलते इस योजना में अब तक कोई प्रोग्रेस दिखाई नहीं दे रही है। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने अपने विधयाकों और कार्यकर्ताओं को इस योजना के विषय में लोगों की राय जानने के लिए कुल 1000 सभाएं करने का आदेश दिया है। अधिकारियों की नाकामी के बाद हो सकता है कि केजरिवाल सरकार अपने विधायकों की रिपोर्ट के आधार पर इस योजना को आगे बढ़ाने का काम करे।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.