बदरीनाथ / ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान नारायण की पूजा कर विश्व कल्याण की मनौती मांगी। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित माता लक्ष्मी की भी पूजा अर्चना की। मंदिर में धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल व ब्राह्मणों द्वारा रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी की मौजूदगी में विशेष पूजा संपन्न करवाई गई। जिसके बाद रावल ने प्रधानमंत्री को प्रसाद व माला भेंट की।
वही मंदिर परिसर में बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय व समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने प्रधानमंत्री को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नए मंदिर दर्शन से लौटते वक्त अभिनंदन कर व हाथ हिलाकर स्थानीय लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
इसके पहले पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखी। अपने दो दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण की शुरुआत केदारनाथ से करते हुए प्रधानमंत्री हेलीपैड से सीधे मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया।
इसके बाद उन्होंने केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया। आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल पर जार पुष्पांजलि अर्पित की। इसी बीच उनकी ड्रेस सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षिक कर रही है। बताया जा रहा है कि इसे हिमाचल प्रदेश की एक महिला ने हाथ से बनाकर पीएम को गिफ्ट किया था।
आज सुबह पीएम मोदी विशेष विमान द्वारा से सुबह 7ः 55 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
#WATCH | PM Narendra Modi performs 'puja' at the Kedarnath Dham (Source: DD) pic.twitter.com/9i9UkQ5jgr — ANI (@ANI) October 21, 2022
#WATCH | PM Narendra Modi performs 'puja' at the Kedarnath Dham (Source: DD) pic.twitter.com/9i9UkQ5jgr
जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट पर पहले से खड़े एमआई-17 हेलीकॉप्टर में सवार होकर केदारनाथ दर्शनों को रवाना हुए। जॉलीग्रांट से तीन हेलीकॉप्टर केदारनाथ को रवाना हुए। जिनमें से एक में बैठकर प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ को रवाना हुए। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।
वह बद्री केदार में विशेष पूजा अर्चना में भाग लेंगे। वही बद्रीनाथ और केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। जिसके बाद बाद प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह 8:30 बजे सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा वापस जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। और जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद विशेष विमान द्वारा दिल्ली को रवाना होंगे। दीपावली के समय उनके इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान मोदी उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को हरी झंडी दे सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या