Monday, Oct 02, 2023
-->
after-rampage-by-the-villagers-at-polling-booth-bsf-jawan-fired-5-rounds-in-air

UP के शामली में मतदान के दौरान हंगामा, बीएसएफ जवान ने की फायरिंग

  • Updated on 4/11/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में पहले चरण के चुनाव गुरुवार को शुरु हो गए हैं। ऐसे में चुनावों में बाधा डालने की खबरें भी देश के कई इलाकों से आ रही हैं। जहां छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) इलाके से पोलिंग बूथ के पास आईईडी (IED) ब्लास्ट करके चुनाव प्रक्रिया को रोकने की कोशिश की गई, तो वहीं कैराना (Kairana) लोकसभा क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान (Rasoolpur Gujran) में मतदान के दौरान बखेड़ा हो गया।  

यहां दो ग्रामीणों ने मतदान कर्मियों पर गलत तरीके वोट न डालने देने का आरोप लगया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ में हंगामा कर दिया। हंगामा इस हद तक बढ़ गया कि वहां मौजूद बीएसएफ (BSF) के जवान ने ग्रामीणों को रोकने के लिए 5 राउंड हवाई कर दी, जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला ले लिया।

PM मोदी पर हमलावर हुए संजय सिंह, पूछा- ISI से क्या है रिश्ता?

क्या है पूरा मामला                                        

दरअसल, रसूलपुर गुजरान के प्राथमिक विद्याल (Primary School) में सुबह 7 बजे से शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था। सुबह के करीब 11 बजे के करीब गांव के अजमेर सिंह (Ajmer Singh) और पहल सिंह (Pehel singh) ने ग्रामीणों को सूचना दी कि मतदान कर्मियों ने उनका वोट सपा उम्मीदवार को डाल दिया। जबकि, वोट उन्हें किसी और को देना था। यह सुनकर ग्रामीण गुस्से से भर गए और इक्ट्ठा होकर बूथ पर जा पहुंचे।

UP: पहले चरण में इन 8 सीटों पर मुकाबला, जानें क्या है सियासी समीकरण

वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उल्टा उनकी सुरक्षा कर्मियों से बहस हो गई। सुरक्षा कर्मीयों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनका गुस्सा बढ़ता गया। सूचना पर एमएलसी विरेंद्र सिंह (Virendra Singh) भी मौके पर पहुंचे। विवाद को बढ़ता देख बीएसएफ के जवान ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे वहां भगदड़ मच गई। वहीं ग्रामीणों ने गुस्से में मतदान ना करने का फैसला ले लिया।

NAMO TV पर गरमाई राजनीति, केजरीवाल ने पूछा- क्या पाकिस्तान ने की इसकी फंडिंग?

वहीं थोड़ी ही देर में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh), पुलिस अधीक्षक अजय कुमार (Ajay Kumar), बीएसएफ कमांडेंट विरेंद्र दत्त (Virendra Dutt) गांव में पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली और ग्रामीणों को समझाया। जिसके बाद मतदान फिर से शुरू हो गया।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.