नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भूतपूर्व सैनिकों को अप्रैल का पेंशन नहीं मिलने की खबरों पर कांग्रेस ने बुधवार को सरकार से इसे तुरंत जारी करने का आग्रह किया। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सैनिकों का अपमान, देश का अपमान है। कांग्रेस ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) मुद्दे का हवाला देते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब सशस्त्र बलों के हितों पर ‘हमला’ हुआ है।
LIC के IPO का पहला दिन, पॉलिसीधारकों का हिस्सा 1.9 गुना भरा
‘One Rank, One Pension’ के धोखे के बाद अब मोदी सरकार 'All Rank, NO Pension' की नीति अपना रही है। सैनिकों का अपमान देश का अपमान है। सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए। pic.twitter.com/gNKw1Mk9RT — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2022
‘One Rank, One Pension’ के धोखे के बाद अब मोदी सरकार 'All Rank, NO Pension' की नीति अपना रही है। सैनिकों का अपमान देश का अपमान है। सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए। pic.twitter.com/gNKw1Mk9RT
राहुल गांधी ने ट््वीट किया, ‘‘वन रैंक, वन पेंशन’’ के धोखे के बाद अब मोदी सरकार ‘आल रैंक, नो पेंशन’ की नीति अपना रही है। सैनिकों का अपमान देश का अपमान है। सरकार को भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूर्व सैन्य अधिकारियों से हस्तक्षेप करने और भूतपूर्व सैनिकों को न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया और कहा कि इस सरकार द्वारा ‘‘यह सशस्त्र बलों के हितों पर पहला हमला नहीं है और न ही यह आखिरी है।’’
EDMC स्कूल की कक्षा में घुसकर अजनबी ने किया यौन उत्पीड़न, महिला आयोग का नोटिस
उन्होंने कई ट्वीट करके कहा, ‘‘कृपया ध्यान दें- उच्चतम न्यायालय में इसका विरोध करने सहित ओआरओपी से इनकार। विकलांगता पेंशन पर कर लगाना। ईसीएचएस बजट में कटौती। गैर-कार्यात्मक उन्नयन से इनकार। शॉर्ट र्सिवस कमीशन अधिकारियों को सैन्य अस्पतालों में इलाज से इनकार करना। सातवें वेतन आयोग में अन्याय- नागरिकों को समान वेतन स्तर और जोखिम भत्ते से इनकार। भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास के लिए पेट्रोल पंपों या गैस एजेंसियों या कोल इंडिया अनुबंधों के आवंटन से इनकार करना। सीएसडी कैंटीन में वस्तुओं की खरीद पर अंकुश और जीएसटी लगाना।’’
खिलाड़ियों का इंटरव्यू नहीं ले सकते मजूमदार, स्टेडियम में प्रवेश पर रोक: BCCI
सुरजेवाला ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल वेद मलिक और लेफ्टिनेंट जनरल एच एस पनाग को टैग करते हुए कहा, ‘‘आप जैसे सम्मानित अधिकारी और अन्य पूर्व सैनिकों से हमारे भूतपूर्व सैनिकों के मुद्दे को बिना किसी दल का पक्ष लिये उठाने और न्याय सुनिश्चित कराने का आग्रह है।’’ पूर्व सेना प्रमुख जनरल वेद मलिक ने कहा, ‘‘यह गंभीर है’’, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी एस हुड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘भूतपूर्व सैनिक बिना किसी स्पष्टीकरण के पेंशन रोके जाने की शिकायत कर रहे हैं। अधिकांश के लिए, यह आय का एकमात्र स्रोत है।’’
वैश्विक संकट से आगे भी बना रह सकता है महंगाई का दबाव : रिजर्व बैंक
उन्होंने कहा, ‘‘क्या हम ऐसे कहते हैं ‘‘राष्ट्र के लिए आपकी सेवा के लिए धन्यवाद’? (रक्षा मंत्री) राजनाथ सिंह से हस्तक्षेप करने का अनुरोध है।’’ रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 58,275 रक्षा पेंशनभोगियों को पेंशन के वितरण में इस महीने देरी हुई क्योंकि उनके बैंक 30 अप्रैल तक उनकी पहचान की पुष्टि नहीं कर सके। इसने कहा कि कठिनाई से बचने के लिए इन 58,275 पेंशनभोगियों को 25 मई तक अपनी पहचान कराने के लिए एकमुश्त विशेष छूट दी गई है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि अप्रैल के लिए उनकी पेंशन बुधवार के अंत तक जारी कर दी जाएगी। मंत्रालय का यह बयान मीडिया में मामले के सामने आने के बाद आया है।
यूपी : SHO पर थाने आई लड़की से रेप का आरोप, विपक्ष ने उठाए सवाल
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...
JNU परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश के मामले में एक और...