Wednesday, Mar 29, 2023
-->
after-seeing-the-elections-i-remembered-politics-on-the-mountain-of-garbage-bjp

कूड़े के पहाड़ को लेकर केजरीवाल पर बरसे भाजपा सांसद गौतम गंभीर

  • Updated on 10/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लैंडफिल साइट पर जाने को राजनीतिक नौटंकी बताया। उन्होंने कहा पिछले आठ सालों से मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के किसी भी व्यक्ति को लैंडफिल की याद नहीं आई, लेकिन नगर निगम चुनावों की सुगबुगाहट से ही इन्हें दिल्ली की समस्या याद आने लगी है।

BJP वाले मुद्दा ना भटकायें, अपने 15 वर्षों का हिसाब दें : केजरीवाल

आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि पिछले 8 सालों में उनकी सरकार ने दिल्ली नगर निगम को कितना फंड दिया है। बड़ी बात यह भी है कि एनजीटी ने कूड़े के पहाड़ पर बरती लापरवाही की वजह से दिल्ली सरकार पर 900 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 

आजम खान को नफरती भाषण मामले में रामपुर कोर्ट में सुनाई सजा 

उन्होंने बताया कि नगर निगम ने कई सालों से कूड़े के निस्तारण पर बहुत काम किया है और हाल ही में तुगलकाबाद लैंडफिल साइट पर 25 मेगावॉट क्षमता के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की शुरुआत हुई और दिल्ली में अब रोजाना करीब 7000 मीट्रिक टन कूड़ा प्रोसेस हो रहा है। पंजाबी बाग में 150 टन स्के्रप से वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया, जिससे 11 करोड़ रुपए की कमाई इस वेस्ट से नगर निगम ने की है। डीडीए, लोनिवि आदि में भी कूड़े का इस्तेमाल हो रहा है। 

मोदी सरकार सावरकर का फोटो लगाने वाली है : AAP सांसद संजय सिंह

वहीं इस मुद्दे पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने एक पत्र ट्वीट करते हुए कहा, मैं 2019 से 8 बार गाजीपुर पहाड़ पर गया और बार-बार बुलाने पर भी मुख्यमंत्री नहीं आए। चुनावी मेंढक आसमां देख कर निकलते हैं, तकलीफ देख कर नहीं। 

 


 

comments

.
.
.
.
.