Tuesday, Jun 06, 2023
-->
after-special-trains-arranged-for-indian-railways-huge-crowd-at-new-delhi-and-anand-vihar-station-seen

भारतीय रेलवे के इंतजाम पड़े फीके, स्पेशल ट्रेनों के बावजूद भी ट्रेनों में पांव रखने की जगह नहीं

  • Updated on 11/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आस्था का महापर्व छठ को मनाने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी। शाम होते ही स्टेशनों पर भीड़ बढने लगती है। नहाय खाय के साथ पर्व की शुरुआत होने और भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल से 11 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है। इस दौरान यात्रियों की पसंद रेगुलर ट्रेनों में पांव रखने की जगह नहीं मिल रही है।  

छठ को लेकर पूर्वांचल जानेवाले लाखों की संख्या में लोग ट्रेनों से रवाना हुए। विशेषकर नई दिल्ली स्टेशन, आनंद विहार और पुरानी दिल्ली स्टेशन से रेगुलर ट्रेनों के अलावा एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें रवाना हुई। छठ पर्व के दौरान केवल नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन से प्रतिदिन पांच लाख से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है।

अब एक क्लिक में पता लग जाएगी इलाके की परेशानी, NDMC का कमांड सेंटर रखेगा पूरी नजर

छठ के श्रद्धालुओं के लिए स्टेशन के बाहर बने होलडिंग एरिया बड़े-बड़े बैनर,आस पास बिकते छठ के सामान, गूंजते गीत से पूरा स्टेशन छठ मय नजर आया। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी, दिल्ली पुलिस के  अलावा स्वयं सेवी संगठनों की ओर से सुरक्षा कड़ी की गई थी।

ट्रेनों के आगागमन से लेकर एलईडी स्क्रीन, पूछताछ काउंटर पर भी ट्रेनों की जानकारी को लेकर यात्रियों की भीड़ नजर आई। टिकट कंफर्म न मिलने के कारण बड़ी संख्या में होलडिंग एरिया में बनाए गए अस्थाई अनारक्षित काउंटर से रेल टिकट खरीदते नजर आए। प्लेटफार्म की भीड़ से बचने और जानकारी मिलने पर सैकड़ों यात्रियों ने होलडिंग एरिया में बने टिकट काउंटर्स, पूछताछ, सहायता बूथ, मोबाईल टायलेट, पीने का पानी, फूड स्टॉल, एलईडी की भी सुविधाएं मुहैया कराई गई थी।

जश्न के दौरान अगर हुआ हादसा तो आयोजक भी होगा जिम्मेदार: कोर्ट

स्पेशल ट्रेनों में लेटलतीफी
नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर यूपी होते हुए बिहार जानेवाली प्रमुख रेगुलर ट्रेनों में यात्रियों के पैर रखने की जगह नहीं थी। स्पेशल ट्रेनों में लेटलतीफी के कारण यात्री रेगुलर ट्रेनों में जाना पसंद करते है। ऐसी ट्रेनों को प्रमुख प्लेटफार्म से चलाया गया ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। हांलाकि ऐसी ट्रेनों के आरक्षित कोच में अनारक्षित यात्रियों के प्रवेश के कारण भी ऐसे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।   

दिल्ली के प्रदूषण से UN भी चिंतित, इकोस्फीयर ने तैयार की कार्य योजना

11 स्पेशल ट्रेनें रवाना 

  • नई दिल्ली-दरभंगा
  • नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर
  • हरिद्वार-बीकानेर
  • दिल्ली जंक्शन-दरभंगा
  • हरिद्वार-बीकानेर
  • दिल्ली जंक्शन-वैष्णो देवी
  • दिल्ली जंक्शन-सहरसा
  • दिल्ली जंक्शन-छपरा
  • आनंद विहार-गया
  • आनंद विहार- पटना
  • आनंद विहार-सियालदह
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.