Monday, Sep 25, 2023
-->
after-thackeray-nawazuddin-next-movie-is-photograph

'ठाकरे' के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मार्च में होगी रिलीज

  • Updated on 1/18/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा अभिनीत और रितेश बत्रा के निर्देशन में बनने वाली आगामी फिल्म 'फोटोग्राफ' 8 मार्च 2019 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

पुरस्कार विजेता निर्देशक की अगली फिल्म का 23 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होने वाले प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा और 7 फरवरी से 17 तक चल रहे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में इसका यूरोपीय प्रीमियर किया जाएगा। बहुचर्चित 'लंचबॉक्स' के बाद, रितेश बत्रा मुंबई में धारावी में स्थापित 'फ़ोटोग्राफ़' पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

फिल्म 'गली बॉय' में दर्शकों को मिलेगा एक खास सरप्राइज, पहली बार होगा ऐसा

निर्देशक रितेश बत्रा इस फ़िल्म के साथ प्रतिभाशाली नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दूसरी बार सहयोग कर रहे और सान्या मल्होत्रा के साथ यह उनकी पहली फिल्म है जो वर्तमान में अपनी हालिया रिलीज 'बधाई हो' की सफलता का आनंद ले रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.