Sunday, Oct 01, 2023
-->
After the controversy, CBSE removed some questions of the 10th exam, full marks will be given

विवाद के बाद सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा के कुछ प्रश्नों को हटाया, पूरे अंक दिए जाएंगे

  • Updated on 12/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा से एक ‘कॉम्प्रिहेंशन पैसेज’ और उससे जुड़े प्रश्नों को हटा दिया तथा छात्रों को इसके लिए पूरे अंक देने का फैसला किया। कथित तौर पर ‘लैंगिक रूढि़वादिता’ को बढ़ावा देने और ‘प्रतिगामी धारणाओं’ का समर्थन करने वाले प्रश्नों को लेकर विवाद के बाद बोर्ड ने यह कदम उठाया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रविवार को इस मामले को विषय विशेषज्ञों के पास भेजा था और उनसे प्रतिक्रिया मांगी थी।

राहुल गांधी ने खुद को बताया हिंदू, कहा- देश में हिंदुओं का राज लाना होगा

सोशल मीडिया पर सीबीएसई इनसल्ट्स वीमेन का चला था कैंपेन 
शनिवार को आयोजित 10वीं की परीक्षा में प्रश्नपत्र में ‘महिलाओं की मुक्ति ने बच्चों पर माता-पिता के अधिकार को समाप्त कर दिया’ और ‘अपने पति के तौर-तरीके को स्वीकार करके ही एक मां अपने से छोटों से सम्मान पा सकती है’ जैसे वाक्यों के इस्तेमाल को लेकर आपत्ति जतायी गई। प्रश्नपत्र के ऐसे अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इन प्रश्नों को लेकर टिव्टर पर लोगों ने सीबीएसई पर निशाना साधा और उपयोगकर्ता हैशटैग ‘सीबीएसई इनसल्ट्स वीमेन’ (सीबीएसई ने महिलाओं का अपमान किया) का समर्थन करने का आह्वान करते दिखाई दिये।

किडनी को जानों के माध्यम से छात्राओं को दिया रोग से लडऩे और बचने का मंत्र

विशेषज्ञों की सिफारिश के बाद पैसेज से जुड़े प्रश्नों को हटाने का फैसला लिया गया : डॉ. संयम भारद्वाज
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि 11 दिसंबर को आयोजित सीबीएसई की कक्षा 10वीं की फस्र्ट-टर्म परीक्षा के अंग्रेजी भाषा और साहित्य के प्रश्न पत्र के एक सेट में एक सवाल बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार नहीं था। इस पृष्ठभूमि में और हितधारकों से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर मामले को विषय विशेषज्ञों की एक समिति को भेजा गया था। इसकी सिफारिश के अनुसार, पैसेज और उससे जुड़े प्रश्नों को छोडऩे का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सवाल के लिए सभी संबंधित छात्रों को पूरे अंक दिए जाएंगे। एकरूपता और समानता सुनिश्चित करने के लिए, प्रश्न पत्र के सभी सेट के नंबर एक के लिए छात्रों को पूर्ण अंक भी दिए जाएंगे।

एयरपोर्ट पर ओमिक्रोन के दो संदिग्ध मरीज और मिले

कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने जताई कड़ी आपत्ति 
रविवार को सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी प्रश्नपत्र पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट में कहा अविश्वसनीय। क्या हम वास्तव में बच्चों को ऐसा निरर्थक ज्ञान दे रहे हैं? स्पष्ट रूप से भाजपा सरकार महिलाओं संबंधी इन प्रतिगामी विचारों का समर्थन करती है, अन्यथा ये सीबीएसई पाठ्यक्रम में क्यों शामिल होंगे?

नर्सरी दाखिला : वैक्सीन और कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए स्कूल दे रहे अंक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रश्न को महिला विरोधी ठहराते हुए माफी की मांग की थी
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीबीएसई की परीक्षा के एक प्रश्नपत्र में आए गद्यांश को महिला विरोधी बताते हुए बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय से इस प्रश्नपत्र को तत्काल वापस लेने और इस विषय पर माफी की मांग सोमवार को लोकसभा में की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि सीबीएसई के ज्यादातर प्रश्नपत्र अब तक बहुत कठिन रहे हैं और अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में गद्यांश पूरी तरह खराब है। यह युवाओं की नैतिक शक्ति और भविष्य को कुचलने का आरएसएस-भाजपा का षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि बच्चों, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करो। कड़ी मेहनत का फल मिलता है। कट्टरता से कुछ हासिल नहीं होता।
 

comments

.
.
.
.
.