नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) के निधन के बाद से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अहमद पटेल पार्टी के लिए दाहिना हाथ थे। जब भी पार्टी मुसिबत में पड़ी उस वक्त उन्होंने संकटमोचक बनकर उस संकट से पार्टी को बाहर निकाला है। ऐसे में अब उनके निधन के बाद अब हर किसी के पास यही सवाल है कि अब गांधी परिवार किसपर आंखें बंद करके विश्वास कर पाएगा। इंदिरा गांधी, राजीव से लेकर सोनिया और राहुल तक को साध लेने वाले अहमद पटेल की जगह भर पाना तो मुश्किल है लेकिन फिर भी कांग्रेस के कुछ नेता है जिन्होंने अपनी रणनीतिक शक्तियों की दिखाते हुए अपनी दावेदारी पेश की है।
कांग्रेस के संकटमोचक अहमद पटेल का निधन, सोनिया गांधी ने कहा- मैंने एक वफादार साथी खो दिया
आपको बता दें कि पार्टी पिछले कुछ वक्त से कई चुनौतियों का सामना कर रही है। जिससे बाहर लाने के लिए किसी ने किसी पर तो गांधी परिवार को भरोसा करना होगा। चलिए आपको बताते हैं उन दावेदारों के बारे में जिन्होंने इशारों- इशारों में अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
केंद्र सरकार ने 2 साल में 18 सौ करोड़ रूपये खर्च किए लेकिन पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं 46% बढ़ीं
केसी वेणुगोपाल अहमद पटेल के निधन के बाद पार्टी में सबसे मजबूत दावेदारी के साथ खड़े हैं वो हैं केसी वेणुगोपाल। केसी वेणुगोपाल की गिनती उन नेताओं में होती हैं जो पार्टी के खास रणनीतिकार हैं।आपको बता दें कि पहले से ही राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल कापी करीबी है। ऐसे में उनकी ये नजदीकियां उन्हें इस बार मदद कर सकती है। वहीं केसी वेणुगोपाल यूपीए सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं 2009 और 2014 में अलापुझा सीट से लोकसभा चुनाव जीते थे।
कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल का कोरोना से निधन, बेटे ने ट्वीट कर की भावुक अपील
गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल कपिल सिबब्ल और गुलाम नबी आजाद की भी गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती है लेकिन हाल ही में उन्होंने कांग्रेस में बदलाव की बात की है। जो उनके दावेदारी को कम कर देती है। इतना ही नहीं गांधी परिवार और पार्टी के कई मुद्दों पर वो चुप्पी ही साध लेते हैं। वहीं गुलाम नबी आजाद की बात करें तो उनकी गिनती भी सीनियर्स नेताओं में होती है लेकिन वे उन 23 नेताओं में शामिल थे जिन्होंने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी जिस पर काफी बवाल खड़ा हो गया था। ऐसे मे इन दोनों की दावेदारी का असर कम हो जाता है।
बिहार विधानसभा के स्पीकर चुनाव के दौरान लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, RJD के काम नहीं आया विरोध
पी चिदंबरम भी बढ़ाना चाहते हैं गांधी परिवार से नजदीकियां पी चिदंबरम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तो हैं इसके साथ ही उनके पास राजनीति का काफी ज्यादा अनुभव हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी कपिल सिब्बल और गुलामनबी आजाद से ज्यादा है। वो राजनीतिक दाव पेच को काफी बखूबी से समझते हैं। हालांकि उनपर कई भष्टाचार के आरोप लग चुके हैं जो उनके दावेदारी पर थोड़ी लगाम लग सकते हैं।
ऑडियो वायरल! बिहार सरकार गिराने में लगे लालू यादव, भाजपा MLA को दिया मंत्री पद का ऑफर
कमलनाथ और गहलौत कमलनाथ और अशोक गहलौत की गांधी परिवार से नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है। वो कांग्रेस के लिए पूरे तन-मन से काम करते हैं। हाल ही में जब कपिल सिब्बल ने पार्टी को लेकर सवाल उठाया था तो उस वक्त इन दोनों नेता पार्टी के लिए दीवार बनकर खड़े हो गए थे। इसलिए इन दोनों की दावेदारी काफी मजबूत है।
शिया धर्मगुरु और AIMPLB के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ कल्बे सादिक का निधन, CM ने किया शोक व्यक्त
शशि थरूर की दावेदारी सोशल मीडिया पर हमेशा बीजेपी पर निशाना साधने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर भी इशारों- इशारों में अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। उन्हें राजनीति की भी काफी गहरी समझ है। इसलिए वो अहमद पटेल की जगह ले सकते हैं। इतना ही नहीं युवाओं में थरूर काफी फेमस हैं कई बार उन्हें पीएम पद के दावेदार बनाने के लिए भी मांग उठी चुकी है।
लव जिहाद पर CM योगी के फैसले से अनिल विज खुश, कहा- हरियाणा भी जल्द बनाएगा कानून
दिग्विजय और मिलिंद देवड़ा भी किसी से कम नहीं दिग्विजय सिंह कांग्रेस के उन नेताओं में से हैं जिन्हें शासन का भी काफी लंबा अनुभव है। राहुल गांधी से पहले वो गांधी परिवार के कापी करीबी थी लेकिन जब पार्टी राहुल गांधी के पास गई तो दिग्विजय सिंह की थोड़े नरम पड़ गए।वहीं अगर मिलिंद देवड़ा की बात करें तो उन्होंने तो राहुल गांधी की लोकसभा में हार के बाद मुंबई कांग्रेस चीफ की कुर्सी छोड़ दी थी। मिलिंद देवड़ा गांधी परिवार के करीबी है लेकिन कई बार उनकी और गांधी परिवार की राय मेल नहीं खाती है।
आज से नई कर व्यवस्था लागू, नए वित्त वर्ष में हुए कई अहम बदलाव, पढ़ें...
प. बंगाल रामनवमी हिंसाः हावड़ा में निषेधाज्ञा अब भी लागू
Odysse Electric ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपये...
ऑनलाइन ‘प्रेमिका' ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगे
जॉर्जिया असम्बेली में ‘हिंदूफोबिया' के खिलाफ प्रस्ताव, कहा- हिंदू...
जानें कौन थे सैयद अब्दुल रहीम, Maidaan में जिनका किरदार निभा रहे हैं...
PM की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगने पर CM केजरीवाल पर कोर्ट ने...
MasterChef India 7 के विनर बने नयन ज्योती, ट्रॉफी के साथ मिले इतने...
पाकिस्तान: कराची में खाद्यान्न वितरण केंद्र पर हुई भगदड़ में 12 लोगों...
आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, इस शख्स के साथ...