Saturday, Jun 10, 2023
-->
after the defeat, new zealand''''s player gave advice to the son not to play cricket

World Cup: हार के बाद न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने बेटे को दी क्रिकेट न खेलने की सलाह

  • Updated on 7/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वर्ल्ड कप 2019 (ICC World cup 2019) के फाइनल मुकाबले में गजब का क्रिकेट देखने को मिला। आखिरी गेंद तक हर किसी की सांसें थमी हुई थीं, किसी को पता ही नहीं लग रहा था कि मैच किस तरफ जा रहा है।हालांकि, आखिरी में न्यूजीलैंड (New Zealand) मैच हार गया और इंग्लैंड (England) विश्वविजेता बन गया। हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जिमी निशाम (Jimmy Neesham) ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए लिखा कि खेल को कभी मत चुनना। निशाम ने ट्वीट किया, ‘बच्चों, खेल को कभी मत चुनना। बेकिंग कर लेना या फिर कुछ और चुन लेना। खुशी-खुशी मोटापे में 60 की उम्र में मरना. लेकिन खेल को मत चुनना।’

 

इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में मिल चुका है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड

विलियमसन ने जीता फैंस का दिल

एक तरफ जहां जिमी निशाम का इस तरह का रिएक्शन सामने आया है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की भी तारीफ हो रही है। दरअसल, हार के बाद भी जिस तरह वो मुस्कुराते हुए और शांत स्वभाव के साथ दिखे उसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया।

Image result for england vs new zealand 2019 world cup williamson

निशाम ने की थी सुपर ओवर में बल्लेबाजी

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में जाकर वर्ल्ड कप गंवा दिया। न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में 16 रन चाहिए थे और बल्लेबाजी करने के लिए जिमी निशाम ही आए थे। उनके साथ मार्टिन गप्टिल (Martin Guptil) मैदान पर उतरे थे। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 15 रन ही बना सकी और बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड की टीम जीत गई।

World Cup: जानें, ICC के किस नियम ने तोड़ा न्यूजीलैंड का सपना, इंग्लैंड बना चैंपियन

आईसीसी पर उठे सवाल 

आईसीसी (ICC) के नियमों के हिसाब से मिली इंग्लैंड की जीत पर हर किसी ने सवाल खड़े किए हैं। फिर चाहे भारत के खिलाड़ी हों या फिर न्यूजीलैंड के ही खिलाड़ी हो। न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस, स्टीफेन फ्लेमिंग ने भी ट्वीट कर आईसीसी को नियम के लिए लताड़ दिया।

World Cup: टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे अगला विश्व कप

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.