Saturday, Dec 02, 2023
-->
after the election results pm modi congratulates jp nadda sohsnt

बिहार में जीत के बाद PM मोदी ने बढ़ाया नड्डा का कद, कहा- अध्यक्ष की प्रभावी रणनीति का परिणाम

  • Updated on 11/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में एनडीए (NDA) और कई अन्य राज्यों के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में बीते बृहस्पतिवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narednra Modi) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जमकर सराहना की। 

बिहार समेत उपचुनावों के परिणाम कांग्रेस के लिए सबक

पीएम मोदी ने नड्डा के लिए लगवाए नारे
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर नड्डा की जमकर सराहना की और पार्टी की जीत को उनके कुशल नेतृत्व का परिणाम बताया। मोदी ने कहा, 'इन चुनाव परिणामों में भाजपा और राजग को अपार जनसमर्थन मिला है। इसके लिए भाजपा, राजग के कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। ये चुनावी नतीजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी की कुशलता और प्रभावी रणनीति का भी परिणाम हैं।' उन्होंने नारे भी लगाए, 'नड्डा जी आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं।'

बिहार विधानसभा चुनाव में शरद यादव की बेटी, शत्रुघ्न के बेटे को मिली हार 

कार्यकर्ताओं और राज्य की जनता का किया धन्यवाद
इसके साथ पीएम मोदी ने बिहार चुनाव में एनडीए को मिली सफलता के लिए लाखों कार्यकर्ता और राज्य का जनता का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा, आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की जमीन कहा जाता है। आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई, बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी 21वीं सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं।'

बिहार में सात लाख से अधिक मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना

चुनाव आयोग को लेकर पीएम मोदी ने कहा
देश का राजनीति का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा। हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो। कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था। लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताकत की पहचान करा दी है।

बिहार के बाद पश्चिम बंगाल पर अब टिकी बीजेपी की नजर, पार्टी में मंथन शुरु

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं आज आभार व्यक्त करता हूं महान देश की महान जनता का। धन्यवाद इसलिए नहीं कि उन्होंने चुनावों में भाजपा को इतनी बड़ी सफलता दी है, इसके तो वो हकदार हैं ही। धन्यवाद इसलिए क्योंकि लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर बहुत उत्साह से मनाया है।'

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष का दावा- कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी ठाकरे सरकार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नड्डा ने अपने ही अंदाज में विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए 'बिहार में का बा' के सवाल का जवाब 'बिहार में विकास बा' और बिहार में 'गुंडाराज पर चोट बा' कहकर दिया। नड्डा ने कहा, 'बिहार की जनता के साथ मध्य प्रदेश, गुजरात, मणिपुर, तेलंगाना या फिर कर्नाटक की जनता ने कमल पर मुहर लगाकर मोदी जी के काम पर मुहर लगाई है।' 

उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण ने बड़े-बड़े शक्तिशाली देशों और उनके नेतृत्व पर प्रश्नचिह्न खड़े किए और वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी असहाय किया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 130 करोड़ लोगों के हित में न सिर्फ कठिन निर्णय लिए बल्कि देश को इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार किया। नड्डा ने कहा, ‘‘बिहार की जनता ने मोदी जी के काम पर मुहर लगाई है। आत्मनिर्भर बिहार का जो काम शुरू हुआ है, उस पर भी जनता ने मुहर लगाई है।’’ उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याण की नीतियों को मुहर लगाई है और 'गुंडाराज' की जगह 'विकास राज' को पसंद किया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.