नई दिल्ली/टीम डिजीटल। न्यायालय और प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा सत्र 2020-21 की 15 प्रतिशत फीस वापसी का आदेश निजी स्कूलों द्वारा नहीं मानने पर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने अब चेतावनी दी है। एसोसिएशन ने कहा कि अगले सात दिन में फीस वापस नहीं करने पर अभिभावक संग आंदोलन करेंगे। इस संबंध में वीरवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा।
एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय ने 6 जनवरी 2023 को प्रदेश के समस्त निजी स्कूलों को कोरोना काल में शिक्षा सत्र 2020-21 की 15 प्रतिशत फ ीस वापसी का आदेश दिया था, जिसके एक महीने बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 फ रवरी को प्रदेश के प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को निजी स्कूलों से फीस वापसी कराने के निर्देश दिये थे।
जिसका संज्ञान लेते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक ने 17 फरवरी 2023 को सभी निजी स्कूलों को फीस लौटने के लिए पत्र लिखा गया था। लेकिन अधिकांश स्कूलों ने आदेश नहीं मिलने की बात कह फीस वापिस नहीं की है। एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि एक बार फिर ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक से निवेदन किया गया है।
कहा कि प्रशासन और शिक्षा विभाग अभिभावकों को फीस वापसी कराए और न्यायालय के आदेशों का पालन हो। कहा कि चेतावनी दी कि अगर सात कार्य दिवस के अंदर निजी स्कूलों ने फीस वापस नहीं की तब अभिभावकों को आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा।
Dream11 ने GST नोटिस के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में दायर की अपील
PACL मामला: SEBI का निवेशकों को मूल दस्तावेज जमा करने का निर्देश
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन को लेकर स्मृति ईरानी का कांग्रेस...
ED, CBI जैसी एजेंसियां प्रश्नपत्र लीक मामलों में आरोपियों को पकड़ने...
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन में...
मुकेश अंबानी के बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नहीं लेंगे कोई...
Review: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर Charlie Chopra, सीरीज...
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा