नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने सेना में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना को शुक्रवार को ‘राजनीतिक निर्णय’ करार दिया और दावा किया कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी’ उन सभी युवाओं का अपमान है, जो अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल ने एक बार फिर यह मांग की कि इस योजना को वापस लिया जाए, क्योंकि यह राष्ट्रीय हितों के विरूद्ध है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उस खबर हवाला देते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा, जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि सेना के एक मानद कैप्टन के अनुसार, ‘अग्निपथ’ योजना सेना को बर्बाद कर देगी। उन्होंने ट््वीट किया, ‘‘एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही। क्या ‘नए भारत’ में सिफऱ् ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं?’’
केजरीवाल का ऐलान - दिल्ली खेल विश्वविद्यालय नौकरी में मदद के लिए खिलाड़ियों को देगा डिग्री
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 50 हजार युवाओं की भर्ती पक्रिया आगे बढऩे के बाद भी ‘अग्निपथ’ के कारण रद्द किए जाने के दावे वाली खबर को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की त$ख्त से बिना सोचे समझे देते हैं फऱमान— देश और युवकों को भुगतना पड़ता है इसका अंजाम!’’ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस योजना से देश की सुरक्षा को नुकसान होगा और इसके साथ ही यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली है।’’
कोर्ट को ED ने कार्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का दिया भरोसा
उनके मुताबिक, ‘‘50 हजार युवा दौड़ और मेडिकल में पास हो गए थे। इस नयी योजना के आने के बाद इनके साथ धोखा हुआ है। उनकी पूरी भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। अब इन्हें नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना होगा। पहले राज्यों का एक विशेष कोटा होता था। अब वह कोटा नहीं होगा।’’ उन्होंने दावा किया कि अगर युद्ध की परिस्थिति में दो तरह के सैनिक होंगे, तो यह खतरनाक स्थिति हो सकती है।
अपने बयान से पलटे एकनाथ शिंदे, बोले- कोई राष्ट्रीय दल हमारे संपर्क में नहीं
कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया, ‘‘अग्निपथ का यह निर्णय एक राजनीतिक निर्णय है। न तो किसी सैनिक ने योजना बनाई है और न ही सेना इस निर्णय के पक्ष में थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि इस योजना को तत्काल वापस लिया जाए क्योंकि यह राष्ट्रीय हितों और युवाओं के भविष्य के खिलाफ है। इस मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी उन युवाओं का अपमान है, जो अपने वाजिब हक के लिए लड़ रहे हैं।’’ सेना के पूर्व अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने यह आरोप लगाया कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) की पात्रता से जुड़े दायरे का विस्तार किया गया, जिससे यह स्पष्ट है कि सरकार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों पर भरोसा नहीं है।
शरद पवार ने किया साफ- ठाकरे सरकार के भाग्य का फैसला होगा विधानसभा में
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना 14 जून को घोषित की गई थी, जिसमें साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं की केवल चार वर्ष के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है। चार साल बाद इनमें से केवल 25 प्रतिशत युवाओं की सेवा को नियमित किया जाएगा। इस योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन होने के बीच सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया है।
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...
राजस्थान में CM की रेस बाहर हो गए बालकनाथ? किया ये इशारा
कांग्रेस MP ने EC से झूठ बोला, हलफनामे में बताया 27 लाख घर से निकले 3...
PM मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की दी बधाई, जानिए क्या कहा?