नई दिल्ली/टीम डिजिटल। परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम अग्नि- 5 मिसाइल का परीक्षण भारत 23 सितम्बर को करने जा रहा है। इस खबर से चीन तिलमिला गया है। पांच हजार किलोमीटर तक मार करने वाली इस मिसाइल की जद में चीन के अधिकांश प्रमुख शहर आ जाएंगे।
इस मिसाइल के सेना में शामिल होने के बाद भारत दुनिया के उन देशों में शामिल हो जाएगा, जिनके पास न्यूक्लियर हथियारों से लैस अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइले हैं। अग्नि- 5 के परीक्षण की खबर पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान न कहा है कि भारत न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलों को विकसित नहीं कर सकता। यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1172 के खिलाफ है।
इस प्रस्ताव में भारत और पाकिस्तान दोनों से अपने परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा गया था। हालांकि भारत इस प्रस्ताव को मानने के लिए बाध्य नहीं है। अग्नि-5 का पहला परीक्षण 19 अप्रैल 2012 में किया गया था, जो सफल रहा था।
पहला परीक्षण रेल मोबाइल लॉन्चर से किया गया 19 अप्रैल 2012 को उड़ीसा में इसका पहला टेस्ट किया गया था, जो सफल रहा था। यह परीक्षण रेल मोबाइल लॉन्चर से किया गया। इसके बाद जनवरी 2015 में मिसाइल का पहला कैनिस्टर टेस्ट किया गया था। तब मिसाइल को रोड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया था।
10 दिसंबर 2018 को मिसाइल का आखिरी टेस्ट किया गया। खास बात ये है कि अब तक मिसाइल के 7 टेस्ट किए जा चुके हैं, सभी सफल रहे हैं। अग्नि-5 को 2020 में ही सेना में शामिल करने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना की वजह से टेस्ट में देरी हो गई।
ICBM वाला 8वां देश होगा भारत फिलहाल दुनिया के मुट्ठीभर देशों के पास ही इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) हैं। इनमें रूस, अमेरिका, चीन, फ्रांस, इजराइल, ब्रिटेन,चीन और उत्तर कोरिया शामिल हैं। भारत इस ताकत से लैस होने वाला दुनिया का 8वां देश होगा।
अग्नि 5 की विशेषताएं
- अग्नि 5 न्यूक्लियर हथियारों से लैस भारत की पहली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है
- इस मिसाइल की रेंज 6000 किलोमीटर है
- एक साथ डेढ़ टन तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम
- स्पीड 24 मैक यानी आवाज की स्पीड से 24 गुना तेज
- कैनिस्टर तकनीक की वजह से आसानी से ट्रांसपोर्ट की जा सकती है
- अग्नि 5 सीरीज की ये 5वीं मिसाइल है और इसकी उड़ान ने हर बार देश को गौरवान्वित किया है
- इस बार आसमान में भारत की मिट्टी की खूशबू भी महकेगी क्योंकि इसे डीआरडीओ ने तैयार किया है
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...