नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में दूरसंचार कंपनियां (Telecom companies) अपने उपभोक्ताओं को झटका दे सकती है बताया जा रहा है कि एजीआर भुगतान (AGR payment) के दबाव को कम करने के लिए कई कंपनियां अपने प्रीपेड टैरिफ में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती हैं। अगर कंपनियां ऐसा करती हैं तो जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडा-आइडिया (Voda-Idea) तीनों के ही प्रीपेड प्लान आने वाले समय में महंगे हो सकते हैं।
रिचार्ज शुल्क में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी बताया जा रहा है कि एजीआर का भुगतान करने के लिए मोबाइल कंपनियां रिचार्ज शुल्क में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी करेंगी। अगर ऐसा होता है तो ये दो महीने के अंदर दूसरी बढ़ोतरी होगी।
अगर कंपनियां टैरिफ बाउचर में 10 फीसदी भी इजाफा करती हैं, तो इससे उन्हें अगले 3 वर्षों में 35 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है।
वोडा आइडिया लिमिटेड के शेयर गिरे एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के बाद वोडा आइडिया लिमिटेड के शेयरों 23 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने गुरुवार को 6,438 करोड़ रुपये के घाटे का खुलासा किया था। बीएसई पर कंपनी के शेयर 23.21 फीसदी गिरकर 3.44 रुपये प्रति इकाई के भाव पर आ गए हैं।
वहीं, एनएसई पर 22.22 फीसदी गिरावट के साथ 3.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,988 करोड़ रुपये घटकर 9,884 करोड़ रुपये रह गया। पिछले तीन महीने में कंपनी की कुल आय 5 फीसदी कम हो गई है।
दूसरी बार टैरिफ में वृद्धि बता दें कि एजीआर भुगतान के लिए कंपनी इसका भार ग्राहकों पर डालेगी, जिससे आने वाले समय में टैरिफ में 20 से 25 फीसदी की वृद्धि हो जाएगी। इससे पहले 1 दिसंबर, 2019 से कंपनियों ने अपने बिल में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी की थी। साथ ही ग्राहकों को मिलने वाली कई तरह की सुविधाओं को भी बंद कर दिया था।
कंपनियां अगर टैरिफ में 25 फीसदी बढ़ोतरी करती हैं तो जियो का मौजूदा 149 रुपये का प्लान 186 रुपये का हो जाएगा। इसी तरह, एयरटेल का 219 रुपये का प्लान बढ़कर 273 रुपये, वोडा आइडिया का 199 वाला प्लान 248 रुपये का हो जाएगा।
साक्षी हत्याकांडः साहिल ने 15 दिन पहले हरिद्वार से खरीदा था चाकू
शिवाजी के राज्याभिषेक की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में PM मोदी का...
हरकी पैडी पहुंचे पहलवान, गंगा में मेडल विसर्जित करने से टिकैट ने रोका
पहलवानों का मुद्दा युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में भी गूंजा, भारतीय...
पंजाब मंत्रिमंडल का विस्तार: गुरमीत खुडियां, बलकार सिंह बनेंगे मंत्री
अडाणी ग्रुप में विदेशी कंपनियों के निवेश को लेकर कांग्रेस ने साधा...
दिल्ली सेवा अध्यादेश: माकपा ने AAP का समर्थन करने का किया ऐलान
मोदी सरकार नारों और झूठे वादों की बैसाखियों पर चल रही है: जयंत चौधरी
बृज भूषण शरण सिंह के समर्थन में आगे आया अयोध्या के साधुओं का समूह
खरगे का कटाक्ष - मोदी जी, लाल क़िले से महिला सम्मान का लंबा लेक्चर...