Friday, Mar 24, 2023
-->
agriculture minister told the new law to be farmer friendly,  kmbsnt

कृषि मंत्री ने नए कानून को बताया किसान हितैषी, कहा- आंदोलनकारियों की तरफ से सुझाव नहीं आए

  • Updated on 12/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नए कृषि कानूनों (New farm Laws)  को रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों के आंदोलन का आज 15वां दिन है। किसानों ने सरकार का प्रस्ताव ठुकरा दिया है और आंदोलन को और तेज करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में सरकार की ओर से किसानों को मनाने की और कोशिश की जा रही है। 

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने किसानों से आंदोलन समाप्त कर सरकार का साथ देने की अपील करते हुए कहा कि नया कानून किसानों के हित में है। उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी पर किसानों को लिखित भरोसा देने को भी तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान जब चाहे सरकार उनसे बातचीत करने को तैयार है।

नरेंद्र सिंह तोमर ने अमित शाह से की थी मुलाकात
दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर बैठे किसानों ने सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की गारंटी को लिखित में देने के प्रस्ताव को मानने से साफ इनकार कर दिया है। किसानों ने साफ कर दिया है कि वो कानूनों को रद्द करने के अलावा और किसी बात पर नहीं मानने वाले हैं। प्रस्ताव को खारिज किए जाने के बाद आगे की रणनीति के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। 

इस मुलाकात के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।  दूसरी ओर किसानों ने अब अपना आंदोलन और तेज करते हुए 12 दिसम्बर को सभी टोल फ्री करने और इसी दिन दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम करने का फैसला लिया है। 
किसानों ने रिलायंस के जिओ का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

किसानों की मुख्य मांग के विषय में सरकारी प्रस्ताव में कोई जिक्र नहीं
सरकार की ओर से किसानों को भेजे गए प्रस्ताव में सात मुद्दों पर आवश्यक संशोधन का प्रस्ताव दिया गया है। लेकिन कानूनों को वापस लेने की आंदोलनकारी किसानों की मुख्य मांग के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है। एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने की किसानों की मांग को भी सरकार ने ठुकरा दिया है। कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल की तरफ से भेजे गए मसौदा प्रस्ताव में कहा गया है कि नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों की जो आपत्तियां हैं, उस पर सरकार खुले दिल से विचार करने के लिए तैयार है। इसी के साथ सरकार ने किसान संगठनों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की है।

किसानों ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव, 12 को होगा हाइवे जाम तो 14 को देशव्यापी प्रदर्शन

12 दिसम्बर को हाइवे जाम करेंगे किसान
अब किसानों ने 12 दिसम्बर को दिल्ली-जयपुर हाईवे, दिल्ली-आगरा एकसप्रेस वे को बंद करने और इसी दिन देश के सभी टोल प्लाजा को एक दिन के लिए फ्री करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही भाजपा के सभी मंत्रियों का घेराव करेंगे और उनका बहिष्कार करेंगे। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 14 दिसम्बर को किसान धरना देंगे। जो धरना नहीं देगा, वह दिल्ली कूच करेगा। साथ ही किसानों ने अडानी-अंबानी का भी विरोध करेगा औऱ जिओ जैसे उनके बाकी उत्पादों का बहिष्कार करेगा।

ये भी पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.