नई दिल्ली/कुमार आलोक भास्कर। कृषि कानून को लेकर किसान और केंद्र सरकार आमने-सामने खड़ी है। पिछले 22 दिन से भले ही पांच दौर की बातचीत सरकार के साथ किसान संगठन से जुड़े नेताओं की हुई हो लेकिन कोई रास्ता निकलता नहीं दिख रहा है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar) ने एक बड़ी पहल की है। उन्होंने किसानों के नाम खुला पत्र जारी किया है,जिसमें सभी तरह के आशंका को दूर करने का दावा किया गया है।
किसान आंदोलन पर बोले CJI- किसी शहर को बंधक नहीं बना सकते
किसानों को दिया आश्वासन
बता दें कि नरेंद्र तोमर ने इस पत्र में किसानों को आश्वासन दिया है कि न तो एमएसपी खत्म होगी और न ही मंडियां बंद होगी। वहीं उन्होंने कॉरपोरेट घरानों के किसानों के जमीन छिनने को भी कोरी कल्पना करार देते हुए खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ-साफ लिखा कि हर हाल में किसानों के हितों की रक्षा की जाएगी। कभी-भी किसानों के एक इंच भी जमीन नहीं लिये जा सकते। केंद्र में बैठी मोदी सरकार किसानों के हित की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपने पत्र में विपक्षी दलों को निशानों पर लिया है।
सिंघू बॉर्डर पर बैठे किसानों का SC में केजरीवाल सरकार ने किया मजबूती से समर्थन
विपक्ष के बहकावें में न आने की सलाह
कृषि मंत्री ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि किसान संगठन विपक्ष के बहकावे में आ गए है। यह वहीं विपक्षी दल है जो कभी इस देश के छात्रों का सहारा लेते तो कभी महिलाओं की आड़ में आंदोलन को चलाते रहते है। लेकिन जब उन्हें निराशा हाथ लगती है तो अब किसानों को बहकाने के लिये उन्हें अपने षडयंत्र का हिस्सा बना लिये है। जिसकी जितनी निंदा की जाए वो उतनी कम है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि जो कांग्रेस स्वामीनाथन रिपोर्ट को दबाकर रखी हुई थी,अब वो किसानों का सबसे बड़ा हितेषी बनता दिखाना चाहता है।
टीकरी बॉर्डर से सटे गांवों के किसान आए कृषि कानूनों के समर्थन में, कही ये बात
सभी किसान भाइयों और बहनों से मेरा आग्रह ! "सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास" के मंत्र पर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बिना भेदभाव सभी का हित करने का प्रयास किया है। विगत 6 वर्षों का इतिहास इसका साक्षी है।#ModiWithFarmers pic.twitter.com/Ty6GchESUG — Narendra Singh Tomar (@nstomar) December 17, 2020
सभी किसान भाइयों और बहनों से मेरा आग्रह ! "सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास" के मंत्र पर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बिना भेदभाव सभी का हित करने का प्रयास किया है। विगत 6 वर्षों का इतिहास इसका साक्षी है।#ModiWithFarmers pic.twitter.com/Ty6GchESUG
मोदी सरकार करेगी हितों की रक्षा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या आप पार्टी या फिर अकाली दल सभी ने किसानों से पहले वायदा किया कि उन्हें मंडियों के अलावा उपज को बेचने का अधिकार दिला कर रहेंगे। लेकिन अब देश जानना चाहता है कि आखिर क्यों अब ये लोग यू टर्न लिया है। कृषि मंत्री ने किसानों को कहा कि वे लिखित में आश्वासन देना चाहते है कि हर हाल में उनके हितों की रक्षा की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
Corona विस्फोट! पीएम मोदी ने बढ़ते केस पर जताई चिंता, वैक्सीन को लेकर...
लंबे इंतजार के डर से लोग एकत्र होकर जा रहे हैं वैक्सीनेशन के लिए
प. बंगाल: पांचवें चरण के मतदान में दिखी वोटर्स की भीड़, 78.36 प्रतिशत...
फिर से लौटा Lockdown का दौर! घर में दुबके लोग और थम गई दिल्ली की...
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें
इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें
सोनू सूद भी आए कोरोना की चपेट में, बोले- अब और ज्यादा समय दे पाऊंगा...
Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें