Monday, Oct 02, 2023
-->
agustawestland-case-congress-action-against-christian-michel-lawyer-aljo-joseph

अगस्ता वेस्टलैंड केस : मिशेल के वकील जोसेफ पर कांग्रेस ने की कार्रवाई

  • Updated on 12/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के वकील के तौर पर भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी अलजो जोसेफ के पेश होने को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर संगठन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया। यूएई से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाए गए मिशेल के वकील के तौर पर पेश हुए जोसेफ भारतीय युवा कांग्रेस के विधि विभाग के प्रभारी की भूमिका में थे।

बुलंदरशहर हिंसा में बजरंग दल ने की आरोपी योगेश से समर्पण की अपील

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि जोसेफ अपनी निजी हैसियत से वकील के तौर पर पेश हुए थे और उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त और निष्कासित किया जाता है। 

मध्य प्रदेश: EVM की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के चुनाव आयोग के निर्देश

युवा कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘‘वह संगठन में पदाधिकारी जरूर थे, लेकिन लंबे समय से सक्रिय नहीं थे। उन्होंने मिशेल का वकील बनने के संदर्भ में संगठन के स्तर पर किसी से भी बातचीत नहीं की। वह संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाए, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई।’’ 

कांग्रेस बोली- अगस्ता वेस्टलैंड मामले में फर्जी साक्ष्य गढ़ रही है मोदी सरकार

दरअसल, जोसेफ के मिशेल की पैरवी करने की बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस की काफी आलोचना हो रही थी और भाजपा के कई नेताओं ने भी कांग्रेस पर हमला बोला। मिशेल को इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्र्यिपत करके मंगलवार देर रात भारत लाया गया। 

केजरीवाल ने बुलंदशहर हिंसा को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

गौरतलब है कि अगस्ता वेस्टलैंड को ठेका दिलाने और भारतीय अधिकारियों को गैरकानूनी कमीशन या रिश्वत का भुगतान करने के लिए बिचौलिए के तौर पर मिशेल की संलिप्तता 2012 में सामने आई थी।

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: लेनदेन में अहम कड़ी साबित हो सकता है मिशेल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.