Saturday, Jun 03, 2023
-->
aiims 40 healthcare staff self quarantine nurse coronavirus positive pragnt

AIIMS में नर्स मिली कोरोना संक्रमित, डॉक्टरों समेत 40 स्वास्थ्यकर्मी Self Quarantine

  • Updated on 4/24/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से आसमान छू रहे हैं। वहीं अब फ्रंटलाइन वॉरियर्स यानी डॉक्टर्स लगातार इस घातक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली (Delhi) के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का है। यहां एक नर्स के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिलने के बाद 40 से ज्यादा हेल्थ केयर स्टाफ को सेल्फ क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया है। एम्स अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कोरोना के इलाज में कारगर मानी जाने वाला दवा रेमडेसीवीर का ट्रायल हुआ फेल

डॉक्टर सहित 40 स्वास्थ्यकर्मी हुए क्वारंटाइन
एम्स के अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग (Gastroenterology Department) के डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ समेत करीब 40 स्वास्थ्यकर्मियों को उनके साथ काम कर रहे एक नर्स के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद, पृथक-वास में जाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग में एक 35 साल के पुरुष नर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है।

गुजरात: कोरोना की चपेट में आए सेना के 3 जवान, एक ही ATM से निकाले थे पैसे

22 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
उन्होंने कहा कि नर्स के संक्रमित होने का पता चलते ही उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की गई और इसके तहत 40 स्वास्थ्यर्किमयों के साथ ही वार्ड के कुछ मरीजों की भी संक्रमण के लिए जांच की गई। एक डॉक्टर ने कहा, 'अब तक 22 लोगों की जांच के नतीजे निगेटिव आए हैं जिनमें आईसीयू में भर्ती चार मरीज भी शामिल हैं। अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार है।'

शुरु हुआ दुनिया का सबसे बड़ा Corona वैक्सीन ट्रायल, सफल होने की है इतनी उम्मीद

जांच में संक्रमित पाया गया नर्स अधिकारी
डॉक्टर के मुताबिक, नर्स को शनिवार को बुखार था और उसने उसी शाम एम्स कर्मचारियों के क्लीनिक में फोन पर डॉक्टर से संपर्क किया था। उसे जांच के लिए सोमवार को आने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा, 'सोमवार को उसका अवकाश था अत: वह जांच के लिए बुधवार को आया और बुधवार रात को ही उसके संक्रमित होने का पता चला। सभी को गुरुवार को इस बारे में पता चला।' पुरुष नर्स यहां छतरपुर इलाके का रहने वाला है और उसका एम्स में इलाज चल रहा है।

दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के प्रवेश को लेकर CISF ने तैयार किया प्रस्ताव, जानें क्या है प्रक्रिया

5 दिनों बाद होगा हेल्थ केयर स्टाफ का टेस्ट
अधिकारियों का कहना है कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है और पांच दिन बाद सभी 40 स्वास्थ्यकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। फिलहाल इनसे और संक्रमित नर्सिंग अधिकारी के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नर्स का कोरोना जांच किया गया था जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

लॉकडाउन: मस्जिदें बंद हैं तो क्या, अल्लाह के बंदे ऐसे मनाएंगे त्योहार

जगजीवन राम अस्पताल के डॉक्टर समेत 7 संक्रमित
बता दें कि आज ही यानी शुक्रवार को जगजीवन राम अस्पताल के डॉक्टर समेत 7 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये पहली बार नहीं है जब इस अस्पतला में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया हो। इससे पहल भी इस अस्पतला के 7 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब यहां के कुल 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 

वहीं दिल्ली के लोकनायक अस्पताल (LNJP Hospital) में एक मेस डायटिशियन (Dietitian) में कोविड -19 की पुष्टी की गई है। जिसके बाद अस्पताल में मेस को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया था क्योंकि मेस से जुड़ी एक आहार विशेषज्ञ कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थी। एनएलजेपी अस्पताल दिल्ली का कोविड-19 सर्मिपत अस्पताल है।  

दिल्ली के जगजीवन राम अस्पताल में कोरोना का कहर, डॉक्टर समेत 7 संक्रमित

LNJP का मेस बंद
अस्पताल कर्मचारी का कहना है मेस डायटिशिय में कोरोना की पुष्टी होते ही मेस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मेस में खाना बनाने वाले और कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन के लिए भेजा दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि वे अभी खुद होम क्वारंटीन हो जाए। ऐसे में अस्पताल का मेस पिछले दो दिन से बंद कर दिया गया है। 

केजरीवाल की अपील- प्लाजमा दान कर दूसरों की जान बचाएं कोरोना से ठीक हुए मरीज

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2300 के पार
दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे में काेरोना के 128 नए केस सामने आए। अब यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2376 हो चुकी है। वहीं दो और लोगों की मौत के बात मरने वालों का आंकड़ा 50 हो गया है। हालांकि 84 और मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक 808 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 90 इलाकों को सील किया जा चुका है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.