नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई खोज में जुटा है। एम्स ने रेफेरल मरीजों के भी शरीर में टॉक्सिन का पता लगाएगा। इसके तहत देश के किसी भी अस्पताल से मरीज एम्स आकर अपने यूरिन या ब्लड का सैंपल के जरिये इन घातक रसायनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है।
इससे एम्स को यह सोध करने में असानी होगी कि देश में लोगों को प्रदूषण ने किस हद तक प्रभावित किया है। प्रदूषण भोजन, पानी, फिर हवा से जुड़ा हो। इसके एक फायदा और है कि इससे संबंधित मरिजों के इलाज में मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस तरह का रिसर्च और सुविधा अब कर देश में कभी नहीं हुई।
सेवा सप्ताह मना रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने AIIMS में लगाया झाड़ू
एम्स घातक रसायनों के बारे में पता लगा रहा है
एम्स अपने सोध के मद्देनजर शुरू हुई इकोटॉक्सिलॉजी प्रयोगशाला के तहत अपने यहां आने वाले मरीजों के ब्लड व यूरिन सैंपल के जरिये घातक रसायनों के बारे में पता लगा रहा है। इसके अलावा एम्स अब इस सुविधा को सभी अस्पतालों के लिए भी देना चाहता है।
इसके तहत एम्स सरकारी और निजी अस्पतालों को 25 से लेकर 1500 रूपये तक में यह सुविधा मरिजों को देगा। इसके लिए संबंधित अस्पताल से रेफरल होना जरूरी है। साथ ही एम्स आने के बाद उन्हें एक फॉर्म भरकर सैंपल के साथ जमा कराना होगा। टॉक्सिन के कम्पोनेंट, एलीमेंट और फ्लूड के अनुसार ही जांच और उसका शुल्क तय किया जाएगा।
उन्नाव कांड: जब पीड़िता ने सुनाई आपबीती तो मजिस्ट्रेट समेत डॉक्टरों की आंखें हुईं नम
रेफरल नरीज को जांच कराने पर शुल्क देना होगा एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर जावेद बताते है कि पिछले ही महिने एम्स में इकोटॉक्सिलॉजी केंद्र को स्थापित किया गया है। और अब किसी भी अस्पताल से रेफरल के मरीज इस सुविधा का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि रेफरल नरीज को जांच कराने पर शुल्क देना होगा। लेकिन किसी मरीज के शरीर में अगर घातक रसायन मिला तो उसके घल से पानी का सैंपल लेकर निशुल्क जांच की जाएगी।
टॉक्सिन की जांच कराने वाले सभी मरिजों और बाहरी अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरिजों, सभी का रिकोर्ड एम्स अपने पास रखेगा। इसका फायदा एम्स को आने वाले समय में होगा। एम्स यह भी रिसर्च कर रहा है जिसमें वह बता सके की देश के किस क्षेत्र में किस तरह के प्रदूषण से लोग घातक रसायनों के शिकार हो रहे हैं।
गिरिराज का लालू पर कटाक्ष : सांप आपके घर में घुस गया है
शपथग्रहण के बाद बिना नाम लिए PM मोदी प बरसे नीतीश, कही ये बात
Raksha Bandhan 2022: बहन को देना है उपहार, तो इन बातों का रखें ध्यान
नीतीश ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तेजस्वी बने उपमुख्यमंत्री
कॉमेडियन Raju Srivastav को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के एम्स में हुए...
स्पेशल रिपोर्टः बिहार की राजनीति के तराजू पर नीतीश ही नीतीश
कश्मीरी पंडित के हत्यारे लतीफ समेत TRF के तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों...
रक्षाबंधन को लेकर संशय का महौल, जानिए कौन सा है शुभ दिन और समय
निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा को मौलिक अधिकार माना जाए : केजरीवाल
कांग्रेस को बिहार की नई सरकार में मिल सकते हैं 4 मंत्री पद