Wednesday, Mar 22, 2023
-->
air-india-cabin-crew-members-turned-corona-positive-stirred-up-albsnt

Air India के केबिन क्रू मेंबर निकले Corona पॉजिटिव, मचा हड़कंप

  • Updated on 5/13/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विदेशों में फंसे भारतवंशियों को देश वापस लाने में अहम भूमिका निभा रहे एयर इंडिया के केबिन क्रू मेंबर अब कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए है। जिससे हड़कंप मच गया है। हालांकि यह पॉजिटिव की पहचान प्री फ्लाइट टेस्ट के दौरान ही हो गई थी। उधर Centaur hotel जहां वे लोग ठहरे हुए थे,अब उसे सील करने के बाद सेनिटाइज किया गया है।

जानें PM मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज में किस सेक्टर को मिल सकती है कितनी राहत

 स्टाफ Centaur hotel में थे ठहरे

एक जानकारी के मुताबिक एअर इंडिया के कई स्टाफ Centaur hotel में ठहरे हुए थे। इन सभी केबिन क्रू मेंबर की  रिपोर्ट आज आई है। जिससे कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले मुंबई में तब खलबली मच गई थी जह एयर इंडिया के 5 पायलट के कोरोना संक्रमित होने का मामला आया था। लेकिन राहत की बात है कि जहां पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वही दुबारा जांच पर निगेटिव रिपोर्ट आई थी। हालांकि कोरोना टेस्ट पर भी कई लोगों ने सवाल उठाए थे। 

PM किसान सम्मान निधि योजना: घर में कोई टैक्सदाता है तो इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

एयर इंडिया चला रही है विशेष मुहिम

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में पैसला किया था कि दूसरे देशों में फंसे भारतवंशियों को वापस लाने के लिये स्पेशल विमान चलाये जाएंगे। जिसके तहत ही 7 मई से लगातार एयर इंडिया  इस मुहिम में जुड़ गई है। एयर इंडिया ने अब तक 14,000 से भी अधिक भारतवंशियों को स्वदेश ला चुका है। इसके लिये एयर इंडियाने 64 उड़ाने भरी है।एयर इंडिया के इस अभियान को वंदे भारत मुहिम का नाम दिया गया है। एक जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया ने खाड़ी देशों से 27 उड़ाने,संयुक्त अरब अमीरात से 11, पड़ोसी देश बांग्लादेश से 7, दक्षिण-पूर्व एशिया से 14, अमेरिका के 4 हवाई अड्डों से 7 उड़ानें और लंदन से 7 उड़ानें भरेगी। ताकि इन देशों में फंसे भारतवंशी स्वदेश सकुशल लौट सकें।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.