Tuesday, Jun 06, 2023
-->

हज से लौट रहे यात्रियों को पहुंचाना था श्रीनगर, एयर इंडिया ले आई दिल्ली

  • Updated on 9/8/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। हज यात्रा पूरी होने पर सऊदी अरब से लौट रहे पहले जत्थे को श्रीनगर पहुंचना था, लेकिन एयर इंडिया की कोई भी फ्लाइट श्रीनगर एयरपोर्ट पर न उतर कर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई।

लखनऊ मेट्रो को हुए 2 दिन, जांच के दौरान मिला 20 किलो पान मसाला

एयर इंडिया की तरफ से की गई इस लापरवाही पर हाजियों के परिजनों ने हंगामा कर दिया। हाजियों को लेने उनके परिजन श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे परंतु विमान हाजियों को दिल्ली ले गया था। अधिकारियों ने बताया कि हाजियों को लेकर आने वाले एयर इंडिया के दोनों विमान खराब मौसम के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर करीब 25 मिनट मंडराते रहे, लेकिन उतर नहीं पाए। बाद में उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा। अब दिल्ली पहुंचे सभी हाजियों को तीन विशेष फ्लाइट के जरिए शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचाया जाएगा।

हाजियों को जेद्दाह शरीफ से लेकर आने वाले पहले विमान को शाम सवा चार बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर, जबकि दूसरे जहाज को शाम साढ़े पांच बजे उतरना था, लेकिन देर रात तक कोई विमान नहीं आया। इस पर हाजियों की आगवानी के लिए मौजूद उनके परिजन भड़क पड़े और एयरपोर्ट पर ही सरकार और देश विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी।

मां-पापा से दूर होने से बचने के लिए तेजस्वी ने लगाई 'चाचा' नीतीश से मदद की गुहार

नजीर अहमद नामक एक व्यक्ति ने कहा मैं कुलगाम से आया हूं। मेरे मां-बाप आज आने वाले थे। हमने बड़ी तरक्की की है, लेकिन श्रीनगर एयरपोर्ट पर रात में जहाज नहीं उतर सकता। जबकि कई छोटे एयरपोर्ट पर रात में जहाजों की आवाजाही की सुविधा है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही एयर इंडिया के अधिकारी द्वारा ये बयान दिया गया था कि एयर इंडिया के किसी भी कर्मचारी द्वारा कोई लापरवाही सामने अाने पर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.