Saturday, Jun 03, 2023
-->
Air India officials to USA to take B777 aircraft with VVIP travel amid Corona Crisis rkdsnt

कोरोना संकट : VVIP ट्रेवलिंग वाले B777 विमान लेने USA गए Air India अधिकारी

  • Updated on 8/14/2020


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना संकट में भी एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी बोइंग कंपनी से बी777 विमान हासिल करने अमेरिका गए हैं। इस विमान का उपयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य शीर्ष हस्तियां करेंगी। यह जानकारी शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने दी। एअर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी टीम का हिस्सा हैं जो बोइंग से विमान लेने अमेरिका गयी है।’’ 

सरकारी विभाग के भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच को लेकर नाखुश है CVC

अधिकारी ने बताया कि बोइंग से एक और बी777 विमान सितम्बर में मिलने की संभावना है। इन दोनों विमानों के जुलाई में मिलने की उम्मीद थी जिनका इस्तेमाल केवल वीवीआईपी यात्रा के लिए होगा। बहरहाल, कोविड-19 के कारण उनकी आपूर्ति में कुछ हफ्ते का विलंब हो गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वीवीआईपी की यात्रा के दौरान दोनों बी777 विमानों को भारतीय वायुसेना के पायलट उड़ाएंगे न कि एअर इंडिया के पायलट। 

कोरोना बुलेटिन देने वाले लव अग्रवाल भी निकले पॉजिटिव, सिस्टम पर उठे सवाल

वर्तमान में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एअर इंडिया के बी747 विमान से यात्रा करते हैं जिन्हें ‘‘एयर इंडिया वन’’ कहा जाता है। वीवीआईपी के लिए इन बी747 विमानों को एअर इंडिया के पायलट उड़ाते हैं और एअर इंडिया इंजीनियरिंग र्सिवसेज लिमिटेड इनकी देखभाल करता है। नये विमानों का इस्तेमाल केवल वीवीआईपी की यात्रा के लिए होगा। 

प्रशांत भूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर योगेंद्र यादव ने उठाए सवाल

बी777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली होगी जिसे लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स और सेल्फ प्रोटेक्शन सुईट कहा जाता है। अमेरिका दोनों रक्षा प्रणालियों को फरवरी में 19 करोड़ डॉलर में बेचने पर सहमत हुआ था। बता दें कि कोरोना संकट में इस विमान को खरीदने को लेकर विपक्ष ने बड़े सवाल खड़े किए थे।

राजस्थान बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय : हाई कोर्ट सोमवार को सुनाएगा फैसला

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

प्रशांत भूषण केस में SC का फैसला संवैधानिक लोकतंत्र को कमजोर करने वाला : येचुरी

comments

.
.
.
.
.