Tuesday, Mar 21, 2023
-->
air india passenger found covid 19 positive pragnt

Air india का एक यात्री निकला कोरोना संक्रमित, क्वारंटाइन किए गए सभी यात्री

  • Updated on 5/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोक थाम के लिए देश भर में 31 मई तक लगाए गए लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) में कई तरह की छूट दी गई है। जिसमें से एक घरेलु विमान सेवा को शुरू कर दिया गया है। ऐसे में खबर आई है कि एयर इंडिया (Air India) के विमान में सफर करने वाला एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस खबर के आते ही चारों और हड़कंप मच गया है।

Lockdown 4.0: दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील, लगा भारी जाम

Air India ने क्या कहा?
एयर इंडिया ने खुद ट्वीट करते हुए बताया कि 26 मई को दिल्ली- लुधियाना AI9I837 फ्लाइट में सफर करने वाले एक यात्री में कोरोना संक्रमण पाए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि ये संक्रमित यात्री एलायंस एयर के सुरक्षा विभाग में काम करता है और टिकट खरीद कर सफर कर रहा था। इस सूचना के मिलते ही पूरे फ्लाइट के सभी यात्रियों को क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया है।

आपको बता दें कि एयर इंडिया के अलावा भी IndiGo की चेन्नई-कोयंबटूर फ्लाइट पर भी एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसके बाद पूरे क्रू मेंबर को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है।

कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए LG ने केजरीवाल सरकार को दिए ये निर्देश

WHO ने की यात्रियों से ये अपील
WHO के तकनीकी प्रमुख डॉक्टर मारिया वान केरखोव ने लोगों से अपील की जब कभी-भी हवाई यात्रा करते है तो उस समय कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखना जरुरी है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि विमान में बीच वाली सीट खाली रखी जानी चाहिये।

हालांकि उन्होंने कोरोना काल में घरेलू विमान सेवा के शुरु होने पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से उन लोगों को राहत मिली होगी जो लंबे समय से देश के किसी हिस्से में फंसे रह गए थे। फिर कोरोना वायरस के कारण अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी तो उन्हें उस शहर में ही लंबे समय तक रहने के लिये मजबूर होना पड़ा। 

WHO ने दी कोरोना को लेकर बड़ी चेतावनी, बोला- महामारी का अभी 'पहला दौर' नहीं हुआ खत्म

अनिवार्य है आरोग्य सेतु ऐप
जो यात्री यात्रा कर रहे हैं उनके फोन में अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए और वह उन पर रजिस्टर होने चाहिए जिसे सीआइएफएस हवाई अड्डे के कर्मचारियों द्वारा चेक किया जाएगा। इसमें 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु अनिवार्य नहीं है।

एसपी ने कहा है कि सेतु पर चेक करने के बाद ग्रीन ना दिखने पर उस व्यक्ति को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। हाल ही में इस ऐप पर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े हुए थे ऐसे में जिन्हें लगता है कि त्वचा संबंधी ब्लॉक फॉल है वह सरकार के लिए निगरानी जैसे उपकरण बन सकते हैं।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

comments

.
.
.
.
.