Monday, Oct 02, 2023
-->
air-india-s-server-down-on-igi-airport-delayed-flights-by-hours

IGI एयरपोर्ट पर तीसरे दिन भी एयर इंडिया का सर्वर डाउन, घंटों देरी से उड़ी फ्लाइट्स

  • Updated on 4/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली हवाई अड्डे (IGI Airport) पर रात में इमिग्रेशन सर्वर (Immigration Server) डाउन होने से इमिग्रेशन काउंटरों पर लोगों की लंबी कतारें लग गईं और सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एयर इंडिया (Air India) के एक अधिकारी ने बताया कि इमिग्रेशन सर्वर कल रात 12 बजकर 20 मिनट पर डाउन हुआ और 40 मिनट से ज्यादा वक्त तक डाउन रहा।

सिंतबर से शुरू होगा DMRC का सबसे छोटा मेट्रो रूट, इन स्टेशनों पर बढे़गी रफ्तार

उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे एयर इंडिया के तीन विमानों के चालक दल भी सर्वर डाउन होने के कारण फंसे रहे। समस्या कितनी देर में हल कर ली जाएगी इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई।

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की राजनीति हुई 'गंभीर', आमने सामने आए गौतम-आतिशी

इमिग्रेशन जांच के प्रतीक्षा कर रहे एक यात्री ने बताया कि सर्वर की समस्या के कारण काफी देरी हुई है। वहीं एयर इंडिया के विमान से सैन डिएगो जाने का इंतजार कर एक यात्री ने बताया कि सर्वर में दिक्कत के बारे में हवाई अड्डे पर सार्वजनिक सूचना दी गई थी और कर्मचारियों ने खुद से जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  

अनेक यात्रियों ने आव्रजन प्रक्रिया में देरी से हो रही परेशानियों को ट्विटर पर साझा किया और कुछ ने हवाई अड्डे के अंदर लगी लंबी कतारों की तस्वीर भी ट्विटर पर डाली।

बड़ी लंबी है लोकसभा की डगर, दिल्ली से अब तक 6 महिलाएं ही पहुंचीं

गौरतलब है कि इससे पहले एयर इंडिया की यात्री सेवा प्रणाली में तकनीकी खराबी आ गई थी जिससे उड़ानों में पांच घंटे से भी अधिक समय में देरी हुई थी। इससे भी यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.